- Home
- States
- Bihar
- ये है देश का दूसरा शीशे का ब्रिज, चीन के हांगझोऊ प्रोविंस की तर्ज पर किया गया है तैयार
ये है देश का दूसरा शीशे का ब्रिज, चीन के हांगझोऊ प्रोविंस की तर्ज पर किया गया है तैयार
पटना (Bihar) । बिहार में पहले से ही पांच पहाड़ियों से घिरा, गौतम बुद्ध की विरासत को समेटे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर अब और खास हो गया है। यहां नेचर सफारी में शीशे का ब्रिज बनाया गया है, जो चीन के हांगझोऊ प्रोविंस में स्थित ब्रिज की तर्ज पर तैयार किया गया है। बता दें कि इस नेचर सफारी में शीशे के ब्रिज के अलावा, जू सफारी, और रोप साइकलिंग करने की भी सुविधा है। साथ ही बिहार दर्शन और कैफेटेरिया भी आपको कम आकर्षित नहीं करेंगे। आइये तस्वीरों के साथ जानते हैं शीशे के ब्रिज के बारे में।

यह शीशे का ब्रिज 200 फीट ऊंचा है, जबकि 85 फीट लंबा और 6 फीट चौड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शीशे का ब्रिज चीन के हांगझोऊ प्रोविंस की तर्ज पर बना है। इसपर एक बार में 40 पर्यटक जा सकते हैं।
यह शीशे का ब्रिज गौतम बुद्ध की विरासत वाली राजगीर नगरी में है, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थली है।
राजगीर की नेचर सफारी 500 एकड़ में फैले बुद्धमार्ग के बीचों बीच बनी है। इस नेचर सफारी में ग्लास ब्रिज के अलावा जू सफारी भी है। आप यहां पर रोप-वे साइकलिंग भी कर सकते हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने एक दिन पहले राजगीर में बन रहे नेचर सफारी और जू सफारी का जायजा भी लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मार्च 2021 तक इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रकृति व विरासत के बूते अतीत जानकर युवा आज को बेहतर बनाएंगे।
नीतीश कुमार ने कहा कि यहां सुरक्षा से किसी भी तरह से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। पुलिसबलों की भी तैनाती रहेगी। साथ ही ब्रिज की देखरेख के लिए टेक्नीशियन भी हमेशा मौजूद रहेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।