- Home
- States
- Bihar
- 3 दोस्तों ने गूगल पर सर्च किया पिकनिक स्पॉट, फिर निकल पड़े घूमने, लेकिन लौटकर नहीं आ सके जिंदा
3 दोस्तों ने गूगल पर सर्च किया पिकनिक स्पॉट, फिर निकल पड़े घूमने, लेकिन लौटकर नहीं आ सके जिंदा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद हादसा कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल में हुआ। जहां बिहार के रहने वाले तीन दोस्त कार्तिक कुमार, सन्नी और सिद्दार्थ ने घूमने का प्लान बनाया था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह घूमने नहीं, बल्कि अपनी मौत से मिलने के लिए जा रहे हैं।
सन्नी और कार्तिक की दोस्ती नवादा के सिद्दार्थ से इंटरनेट पर गेम खेलने के जरिए हुई थी। तीनों ने मिलकर पहले नवादा जिले के ककोलत वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने का प्लान बनाया। लेकिन ककोलत वॉटरफॉल बंद होने के बाद उन्होंने पास में कोई वॉटरफाल गूगल पर सर्च किया और कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल के बारे में जानकारी लेकर वहां जाने का फैसला किया।
नवादा से तीनों दोस्त बाइस से कोडरमा के वृंदाहा वाटरफॉल पहुंचे। इसके बाद वह मस्ती करते हुए वाटरफॉल में नहाने के लिए उतर गए। साथ में सेल्फी और मस्ती करते हुए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दोनों दोस्त भी गहरे पानी में पहुंच गए, देखते ही देखते वह भी डूब गए। तीनों में से दो का कहीं कोई पता नहीं चल सका, लेकिन को निकाल लिया और उसे बचा लिया।
सूचना मिलते ही कोडरमा जिला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू की।