CONTROVERSY: तेज की पत्नी ने खोला राज, बताया ऐसे हैं उनके पति
तेज प्रताप की पत्नी ने कहा -नशे में खुद को भूल बन जाते है देवी-देवता। कभी कृष्ण, तो कभी राधा बन जाते हैं। 6 माह पहले ही हुई थी दोनों की शादी, अब लड़ रहे हैं तलाक का केस।
14

बिहार: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव जो कभी बिहार सरकार में स्वास्थ्य महकमा संभाला करते थे, आज वे हमेशा नशे में चूर रहते हैं। यह दावा किया है उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने फैमिली कोर्ट में। वे तेज प्रताप द्वारा तलाक के मुकदमे में उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब दे रही थीं। 17 पन्नों के अपने दाखिल जवाब में ऐश्वर्या ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी मां राबड़ी देवी पर भी चुप रहने का दबाव डालने के आरोप लगाए हैं।
24
नशे में कभी कृष्ण बनते हैं, तो कभी राधा: ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि नशे में चूर होने के बाद तेज प्रताप पौराणिक कथाओं के देवी-देवताओं जैसे कपड़े धारण कर लेते हैं। कभी कृष्ण, तो कभी राधा भी वे बन जाते हैं। मेकअप और विग भी लगा लेते हैं। ऐश्वर्या के अनुसार जब उन्होंने अपनी सास राबड़ी देवी और तेज प्रताप की बहन से इस बारे में बात की तो उन लोगों ने आश्वासन दिया कि तेज दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। इसके अलावा उन लोगों ने ऐश्वर्या से यह सब खुद तक सीमित रखने को भी कहा।
34
'गलत संगत कर रहा है,इसे रोको': ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी ने उनसे तेज को गलत संगत से दूर रखने को कहा। जब उन्होंने तेज प्रताप से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो वे भड़क उठे। उन्होंने कथित तौर पर ऐश्वर्या से कहा, "तुम अपनी औकात में रहो, और हमको सिखाओ मत, नहीं तो सब अंग्रेजी पढ़ाई निकाल देंगे।" ऐश्वर्या ने अपने लिए पुलिस सुरक्षा और अपने मायके वालों का उत्पीड़न रोके जाने की अपील की है।
44
बता दें कि, विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप की शादी गत 12 मई 2018 को हुई थी। लेकिन आपसी मतभेदों के चलते यह रिश्ता 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दे दी। तलाक का मामला फिलहाल फैमिली कोर्ट में चल रहा है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos