- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद फ्लैट को मिला नया किराएदार, इस घर में आने से डरते थे लोग
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद फ्लैट को मिला नया किराएदार, इस घर में आने से डरते थे लोग
- FB
- TW
- Linkdin
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका ये फ्लैट करीब तीन साल से खाली पड़ा है। हालांकि, एनआरआई ऑनर को आखिरकार एक नया किरायेदार मिल गया है।
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के इसी फ्लैट में मृत पाए गए थे । तब से इस फ्लैट में कोई रहने के लिए तैयार नहीं था ।
ब्रोकर रफीक ने बताया कि ये फ्लैट के खाली होने की खबरों की वजह से किरायेदार ने उनसे पूछताछ की थी । फ्लैट का किराया 5 लाख रुपए प्रति माह होगा, वहीं इसके मालिक की सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर परको 30 लाख रुपये भी मिलेंगे, जो छह महीने के किराए के बराबर है।
रफीक ने मीडिया को बताया है कि, “हमें फ्लैट का किरायेदार मिल गया है। हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए किराएदार फैमिली के साथ लगातार बात कर रहे हैं । किराएदार के मुताबिक सुशांत की मौत लेकर निश्चिंत हैं, उनका कहना है कि इस घटना को लंबी वक्त हो चुका है।
रफीक ने मीडिया को बताया है कि, “हमें फ्लैट का किरायेदार मिल गया है। हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए किराएदार फैमिली के साथ लगातार बात कर रहे हैं ।
किराएदार के मुताबिक सुशांत की मौत लेकर निश्चिंत हैं, उनका कहना है कि इस घटना को लंबा वक्त हो चुका है। अब वे फ्लैट में किसी आशंका को लेकर चिंतित नहीं हैं ।
इससे पहले रफीक ने बताया था कि लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं। जब संभावित किरायेदारों को पता चलेगा कि यह वही अपार्टमेंट है जहां सुशांत की मौत हुई थी, तो वे फ्लैट देखने तक नहीं आते थे ।
हालांकि अब हालात बदल गए हैं । आजकल लोग कम से कम फ्लैट का दौरा कर रहे हैं क्योंकि उनकी मौत की खबर पुरानी हो गई है। इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो रही है। हालांकि अब इस फ्लैट को किराएदार मिल गया है।
ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की