- Home
- Entertainment
- Bollywood
- दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा
दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली (Diwali 2022) की हर तरफ धूम देखी जा रही है। बाजारों के साथ घर भी रोशन नजर आ रहे है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक दिवाली को पूरी शिद्दत से मनाने की तैयारी कर रहा है। वैसे, देखा जाए बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी दिवाली का त्योहार जमकर सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं, फिल्म रिलीज की बात करें तो कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जो दिवाली के मौके पर अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करना पसंद करते है। आपको बता दें कि ऐसी कई फिल्में हैं जो दिवाली के मौके पर रिलीज तो की गई लेकिन ये रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं। इनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan) से लेकर संजय दत्ता (Sanjau Dutt) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जैसों की फिल्में भी शामिल है। आज आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो रोशनी के त्योहार दिवाली के मौके पर रिलीज तो हुई लेकिन सुपरफ्लॉप साबित हुई और करोड़ों का घाटा भी हुआ, नीचे पढ़ें...

आपको बता दें कि इस बार दिवाली के मौके पर दो दिग्गज एक्टर्स अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्म राम सेतु और थैंक गॉड रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर ट्रेड एनालिस्ट पॉजिटिव सोच रहे हैं।
2000 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई संजय दत्त-ऋतिक रोशन की फिल्म मिशन कश्मीर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 38 करोड़ की ही कमाई की थी।
सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म क्योंकि भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। फिल्म ने महज 18 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया। ये फिल्म 2005 की दिवाली पर रिलीज हुई थी।
2005 में संजय दत्त, फरदीन खान, ईशा देओल की मल्टी स्टारर फिल्म शादी नं. वन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म सिर्फ 16 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रिटी जिंटा की फिल्म जान-ए-मन का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म ने 35 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म उमराव जान 2006 की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म में तगड़ी स्टारकास्ट होने के बाद भी फिल्म नहीं चली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ रुपए ही कमाए।
2007 में आई रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म सावरियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी। फिल्म ने 29 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी।
संजय दत्त-अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू जो 2009 की दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी, सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस बिग बजट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की फिल्म एक्शन रीप्ले 2010 की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित और इसने 38 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें
दिवाली पर रिलीज 7 फिल्मों में से 3 ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 2 की कमाई में बन जाए RRR जैसी 6 मूवी
2200 Cr का BOX OFFICE पर धमाका कर चुकी तब्बू की ये 9 फिल्में, 10 साल में किया इतनी मूवीज में काम
पापा के बेहद करीब थी वैशाली ठक्कर, सालभर पहले ही हुई थी इनसे सगाई, देखें पर्सनल लाइफ की PHOTOS
बिंदास जिंदगी जीती थी आत्महत्या करने वाली वैशाली ठक्कर, PHOTOS में देखें एक्ट्रेस की लाइफस्टाइ
42 FLOP फिल्मों में किया अजय देवगन ने काम, इनमें से 10 BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई
FLOP अक्षय-अजय-आमिर से घबराए सलमान खान का बिग डिसीजन, BOX OFFICE पर इज्जत बचाने शाहरुख ने चली चाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।