- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान के बाद जैकलीन फर्नांडीज पहुंची माता वैष्णो देवी मंदिर, श्राइन बोर्ड के लिए कही ये बात,देखें 8 पिक्स
शाहरुख खान के बाद जैकलीन फर्नांडीज पहुंची माता वैष्णो देवी मंदिर, श्राइन बोर्ड के लिए कही ये बात,देखें 8 पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Jacqueline Fernandez reached Mata Vaishno Devi Temple : एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इस समय फिल्मों से ज्यादा financial crime के आरोपों की वजह से सुर्खियां बटोर रहीं हैं । कथित कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में उन्हें भी co-accused ( सह आरोपी) बनाया गया है । इस बीच जैकलीन ने माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचकर मत्था टेका है । इससे पहले बीते महीने बॉलीवुड के किंग खान भी माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे । जहां उन्होंने पूजा- अर्चना की थी । जैकलीन की मंदिर पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। देखें उनकी भक्ति का अंदाज़....

जैकलीन फर्नांडीज ने माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया है। जैकलीन फर्नांडीज ने 4 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका है ।
जैकलीन फर्नांडीज कल सुबह-सुबह कटरा पहुंची। यहां कुछ देर रुकने के बाद वह पैदल ही पवित्र मंदिर पहुंची, इसके बाद उन्होंने पूरे विधि विधान से माता की पूजा-अर्चना की।
पूरा दिन पवित्र मंदिर में बिताने के बाद शाम को जैकलीन कटरा लौट आई। जैकलिन फर्नांडीज ने भक्तों को सभी सुविधाएं देने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की भी जमकर तारीफ की।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में जैकलीन से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वे ज़मानत पर हैं।
इससे पहले सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस के वकील ने कोर्ट को बताया कि जैकलीन की मां को दिसंबर 2021 में स्ट्रोक आया था और वह काफी बीमार थीं। इस वजह से वे कोर्ट में हाज़िर नहीं हो सकती हैं।
अदालत ने उनकी इस एप्लीकेशन पर ऐतराज़ भी जताया था, कोर्ट ने इस दौरान एक्ट्रेस के वकील से कहा था कि मामले में अहम सुनवाई चल रही है। ऐसे में आरोपी को कोर्ट में हाज़िर रहना चाहिए ।
इस बीच, जैकलीन ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका। जैकलीन फर्नांडीज ने 4 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंची थी, वहीं इसके एक दिन बाद उन्होंने ये जानकारी शेयर की है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज को आखिरी बार रणवीर सिंह-स्टारर सर्कस में देखा गया था । फिलहाल वो किसी नए प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आ रही हैं।
ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।