- Home
- Entertainment
- Bollywood
- तब्बू को किसी लड़के के साथ नहीं देख सकते थे अजय देवगन, नागार्जुन ने भी छिटक दिया हाथ
तब्बू को किसी लड़के के साथ नहीं देख सकते थे अजय देवगन, नागार्जुन ने भी छिटक दिया हाथ
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) का आज जन्मदिन है। 4 नवंबर 1971 को तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तब्बू का जन्म हैदराबाद में हुआ था । तब्बू एक संजीदा एक्टर हैं, इसके पीछे की वजह भी है, दरअसल वे एक फिल्मी बैकग्राउंड वाली फैमिली से आती हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'हम नौजवां' मूवी से अपने करियर की शुरूआत की थी। अजय देवगन और तब्बू साथ खेलकर बड़े हुए, फिर जब तब्बू ने बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस के रूप में करियर की शुरूआत की तो उनके हीरो अजय देवगन ही थे, ये फिल्म थी विजयपथ । वहीं एक बार तब्बू ने खुलासा किया था कि वे अजय देवगन की वजह से दुल्हन नहीं बन पाईं, देखें इसकी वजह...

तब्बू यूं तो बहुत खूबसूरत हैं, उन्होंने एक लंबी पारी बॉलीवुड खेली है, लेकिन 51 की उम्र हो जाने के बावजूद वे आज तक कुंआरी हैं।
तब्बू ने एक बार इस बारे में खुलकर कहा था कि वो अजय देवगन के कारण शादी नहीं कर पाईं, वे आज भी अजय देवगन की वजह से सिंगल हैं।
तब्बू ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा करते हुए कहा था कि, 'उनके और अजय देवगन की दोस्ती 26 साल पुरानी है । अजय और तब्बू के कजिन समीर आर्या आसपास ही रहते हैं। इस वजह से दोनों की पहचान बचपन में ही हो गई थी। .
वहीं तब्बू ने एक बार बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उनके कजिन समीर आर्या और अजय उनपर निगाह रखते थे। कोई भी लड़का तब्बू के आसपास मंडराता था तो ये दोनों उसकी पिटाई कर देते थे।
इन दोनों की वजह से तब्बू किसी को अपना नहीं बना पाई, तब्बू ने एक बार स्पष्ट किया था कि अगर आज मैं सिगंल हूं तो इसकी मुख्य वजह सिर्फ अजय देवगन है'।
तब्बू का अफेयर साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से भी हो चुका है। दोनों की शादियों के चर्चे भी होने लगे थे। वहीं समय रहते नार्गाजुन की अपनी पत्नी और घर वापसी हो गई । दरअसल नागार्जुन ऑलरेड़ी विवाहित थे, वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे। इसके बाद दोनों की राहें अलग- अलग हो गईं।
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।