- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अक्षय कुमार की एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की झलक, कभी लाडली को गोद लिए तो कभी सीने से लगाए दिखी
अक्षय कुमार की एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की झलक, कभी लाडली को गोद लिए तो कभी सीने से लगाए दिखी
- FB
- TW
- Linkdin
मां-बेटी की इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए डिनो लालवानी ने बताया कि उनकी बेटी का नाम ‘लारा’ है। डिनो ने कैप्शन में लिखा- मेरी लड़कियां लीजा हेडन और लारा। फाइनली मैंने इंस्टाग्राम अकाउंट बना ही लिया।
लीजा हेडन जून, 2021 में मां बनने वाली थीं। लेकिन उन्होंने इसकी डेट अनाउंस नहीं की थी। ऐसे में फैंस उनके तीसरे बच्चे के बारे में जानने के एक्साइटेड थे। एक फैन ने लीजा से सोशल मीडिया पर पूछा था- क्या आप बता सकती हैं कि आपका तीसरा छोटा बच्चा कहां है? इस पर लीजा ने कहा था- मेरी बाहों में।
वैसे, लीजा हेडन ने अपने तीसरे बच्चे को लेकर पहले ही संकेत दे दिया था कि वो एक बेटी है। इसी साल 'मदर्स डे' के मौके पर लीजा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दो फोटो शेयर की थीं। इनके साथ लीजा ने अपने तीसरे बेबी का जेंडर बताते हुए कहा था- अपनी लिटिल वुमेन के साथ।
बता दें कि लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर, 2016 को लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। लीजा और डिनो ने शादी से पहले करीब डेढ़ साल तक एक-दूजे को डेट किया था। लीजा और डिनो ने थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी की थी।
अपनी शादी की फोटोज लीजा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। लीजा के पति डिनो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। शादी के करीब 7 महीने बाद 17 मई, 2017 को लीजा ने पहले बेटे जैक को जन्म दिया था।
लीजा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट बेटे के जन्म से 5 महीने पहले जनवरी, 2017 में की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं।
इसके बाद लीजा हेडन ने फरवरी, 2020 में अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया। दो बच्चों की मां होने के बावजूद लीजा हेडन काफी फिट हैं और खुद को काफी एक्टिव रखती हैं। वैसे, लीजा हेडन का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है।
लीजा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'(2016) में नजर आई थीं। इसके अलावा, लीजा बॉलीवुड में 'आयशा'(2010), 'रास्कल'(2011), 'क्वीन'(2014), 'द शौकीन्स'(2014), 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'(2016), 'हाउसफुल-3'(2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।