- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर इसलिए मच रहा बवाल, रिलीज से पहले ये फिल्में भी फंस चुकी हैं पचड़े में
अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर इसलिए मच रहा बवाल, रिलीज से पहले ये फिल्में भी फंस चुकी हैं पचड़े में
मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (laxmmi bomb) 9 नबंर को रिलीज हो रही है। हालांकि, रिलीज से पहले ही इस फिल्म से काफी सारे विवाद जुड़ गए है। हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ एक शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा है। हिंदू सेना ने मांग की है कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो इसका बायकॉट किया जाएगा। इसमें मां लक्ष्मी के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का काम किया है। हिंदू सेना का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं वे हर सिनेमाघर के बाहर खड़े होकर सुरक्षा देंगे ताकि कहीं भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग न हो सके। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं इसका विरोध रिलीज से पहले किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
लक्ष्मी बॉम्ब से पहले सलमान खान की दबंग 3, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, रामलीला, सारा अली खान की केदारनाथ, ऐश्वर्या राय बच्चन की जोधा अकबर, आमिर खान की पीके सहित कई फिल्मों को विवाद झेलना पड़ा है।
फिल्म दबंग 3 का टाइटल ट्रैग 'हुड़ हुड़ दबंग..' में सलमान के पीछे साधु-संत गिटार लिए नाचते-गाते नजर आए थे। इसको लेकर लोगों ने कहा कि इसमें साधु-संतों का अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के सम्मान को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था।
पानीपत फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने को लेकर खूब विवाद हुआ था।
फिल्म बाजीराव मस्तानी पर मस्तानी के वंशजों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी कि इसमें उनके किरदार को लेकर सच नहीं बताया था।
फिल्म जोधा अकबर पर राजपूत करणी सेना ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इसके साक्ष्य नहीं हैं कि अकबर और जोधा का विवाह हुआ था।
फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के टाइटल पर विवाद हुआ था। पहले इसका नाम राम लीला था।
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी स्टार होने के कारण रिलीज में समस्या आई थी।
केदारनाथ को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म में किसिंग सीन और हिंदू-मुस्लिम हीरो-हीरोइन को लेकर बवाल मचाया था। उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताते हुए इसका टाइटल बदलने की मांग की थी।
आमिर खान की पीके फिल्म पर धार्मिक संगठनों ने काफी आपत्ति दर्ज की थी। फिल्म रिलीज से पहले आमिर के न्यूड पोस्टर तो बाद में फिल्म में हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के कारण आमिर सभी के निशानों पर आ गए थे।
ओ माय गॉड फिल्म पर हिंदू धर्म का मखौल उड़ाने के आरोप लगे थे।
फिल्म विश्वरूपम में विवाद उठा था कि कमल हासन ने मुस्लिमों को निगेटिव दिखाया है।