- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बहन के डिप्रेशन से संघर्ष की कहानी बता फूट फूटकर रोई एक्ट्रेस, चुप कराने पर भी नहीं रूके आंसू
बहन के डिप्रेशन से संघर्ष की कहानी बता फूट फूटकर रोई एक्ट्रेस, चुप कराने पर भी नहीं रूके आंसू
मुंबई. हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में आलिया भट्ट अपनी बड़ी बहन शाहीन के साथ शामिल हुईं। इस इवेंट में बहन के डिप्रेशन से लड़ाई के बारे में बात करते हुए आलिया फूट-फूटकर रोने लगी। बहन ने चुप कराने की खूब कोशिश की लेकिन आलिया के आंसू रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। बता दें कि शाहीन ने कुछ सालों पहले इंस्टाग्राम की मदद से बताया था कि वे डिप्रेशन जैसी समस्या से बचपन से जूझ रही हैं। शाहीन 13 साल की थीं, जब वो डिप्रेशन का शिकार हुईं।
16

अपनी इस लड़ाई के बारे में शाहीन ने एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम I’ve Never Been Unhappier है। इवेंट में आलिया अपनी बहन के डिप्रेशन के बारे में बात कर आंसुओं को रोक नहीं पाईं।
26
आलिया ने इस इवेंट में रोते हुए बताया कि साथ रहने के बावजूद उन्हें अपनी बहन की तकलीफों का अंदाजा उनकी लिखी किताब पढ़ने के बाद ही हुआ। साथ ही वे अपने आप को इस बात का गुनहगार मानती हैं कि वे शाहीन को उस समय ठीक से समझ नहीं पाईं जब उन्हें इसकी जरूरत थी। उन्होंने शाहीन से इस मौके पर माफी भी मांगी।
36
बड़ी बहन शाहीन की बीमारी को लेकर एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा था, शाहीन पिछले कुछ समय से अपने डिप्रेशन को लेकर फैमिली में खुली हैं और इसके लिए थैरपी सेशन भी अटेंड कर रही हैं। शाहीन इन्सोम्निया डिसऑर्डर का भी शिकार हैं और उन्होंने कई रातें बिना सोए केवल बातचीत करके बिताई हैं'।
46
बता दें कि इस बारे में शाहीन ने भी पिछले दिनों एक आर्टिकल लिखकर बताया कि था कैसे वो 12-13 साल की उम्र के दौरान सुसाइड करना चाहती थी'।
56
शाहीन ने अपने आर्टिकल में लिखा था, मैंने एक से ज्यादा बार आत्महत्या की कोशिश की। मुझे असंतोष और पीड़ा से भरे जीवन की दहशत पर सोचने का अनुभव है। मैं खुद को डरावने विचारों में डुबा चुकी थी। मेरे पास असहनीय और अंधकारमय भविष्य से बचने का यही जरिया था। शाहीन ने लिखा था- मुझे चिंता है कि मेरी पहचान हमेशा मेरी बीमारी से जुड़ी रहेगी। मुझे हमेशा निराश लड़की के रूप में जाना जाएगा।
66
आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन के बेहद करीब हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती और प्यार भरा रिश्ता फैंस को फोटो जरिए अक्सर देखने को मिलता हैं। फिलहाल शाहीन लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और जब भी आलिया को मौका मिलता है वो बहन के साथ समय बिताने लंदन पहुंच जाती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos