- Home
- Entertainment
- Bollywood
- विवादों के चलते ब्रैंड्स ने कैंसिल किए कंगना के कॉन्ट्रेक्ट, आमिर-सलमान समेत इन सेलेब्स को भी हो चुका घाटा
विवादों के चलते ब्रैंड्स ने कैंसिल किए कंगना के कॉन्ट्रेक्ट, आमिर-सलमान समेत इन सेलेब्स को भी हो चुका घाटा
मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) लंबे समय से किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिलहाल वो किसान आंदोलन का विरोध कर रही हैं और इसे लेकर आए दिन कोई न कोई ट्वीट करती हैं। हालांकि लगातार ट्वीट करने की वजह से कंगना रनोट को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। दरअसल, अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रुपए दिए गए थे। जब यह बात कंगना रनोट को पता चली तो उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए खुलासा किया कि सभी ब्रांड्स ने उनके साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया है। वैसे, कंगना रनोट ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनसे ब्रांड्स ने अपने कॉन्टैक्ट रद्द किए हैं, इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई धुरंधर सेलेब्स भी शामिल हैं।

वैसे, कंगना रनोट ऐसी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिनसे ब्रांड्स ने अपने कॉन्टैक्ट रद्द किए हैं, इस लिस्ट में आमिर खान, शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई धुरंधर सेलेब्स भी शामिल हैं।
दीपिका पादुकोण :
पिछले साल जनवरी-फरवरी में दीपिका पादुकोण सीएए के विरोध में जेएनयू में हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनकर विवादों में आ गई थीं। दरअसल, दीपिका गई तो वहां अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन करने थीं, लेकिन जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वालों के समर्थन में खड़ी होकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था। विवादों में आने से एक्ट्रेस की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। टीवी से भी दीपिका के कई एड को हटा दिया गया था। इसके बाद ड्रग स्कैंडल में भी दीपिका का नाम सामने आने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू काफी गिर गई।
आमिर खान :
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान उस वक्त खूब चर्चा में रहे जब उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया था। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान लिंचिंग और इनटॉलरेंस के मामले पर बोलते हुए आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी को अब इस देश में डर लगने लगा है। उनके इस बयान में फंसने के बाद स्नेपडील जैसी बड़ी कंपनी ने आमिर से किनारा करते हुए कान्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया था। इसके साथ ही आमिर को इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन से भी हटा दिया गया था।
भारती सिंह :
पिछले साल भारती के घर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गांजा बरामद किया था। इसके साथ ही ड्रग्स स्कैंडल में भारती का नाम आने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। मामले में फंसने के बाद भारती के पास सोशल मीडिया एड आने बंद हो गए थे। साथ ही उनकी ब्रांड वैल्यू भी कम हो चुकी है।
शाहरुख खान :
शाहरुख खान भी हमेशा विवादों में बने रहे हैं। कभी आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में झगड़ा, तो कभी पाकिस्तान की वाहवाही करने की वजह से उन्हें कई ब्रांड से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। शाहरुख ने 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को आईपीएल में खेलने का मौका देना चाहिए। उनके इस बयान के बाद लोगों ने उनकी फिल्म माय नेम इज खान को बैन करने की मांग कर डाली थी।
सलमान खान :
देश में असहिष्णुता का मुद्दा उठने के बाद ही सलमान खान को थम्स-अप ने अपने ब्रांड से हटा दिया था। इससे पहले भी सलमान कई बार विवादित बयानों के चलते बड़ी कंपनियों के विज्ञापन से हाथ धो चुके हैं। हालांकि बिग बॉस के होस्ट होने की वजह से बाद में कई ब्रैंड ने उन्हें दोबारा अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए चुना है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।