- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Amitabh Bachchan से लेकर Katrina तक इन सितारों ने पलक झपकते कर ली शादी, चट मंगनी पट ब्याह देख फैंस हुए हैरान
Amitabh Bachchan से लेकर Katrina तक इन सितारों ने पलक झपकते कर ली शादी, चट मंगनी पट ब्याह देख फैंस हुए हैरान
मुंबई. ग्लमैर इंडस्ट्री में रिश्तों का जुड़ना और टूटना लगा रहता है। लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे बनते हैं जो पूरे जीवन भर के लिए होता है। जैसे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kuashal) का रिश्ता। जब दोनों की शादी की बाद लोगों तक पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये जोड़ा इतनी जल्दी विवाह के बंधन में बंध जाएगा। विक्की और कैटरीना के लिंक-अप की खबर 2020 में लोगों के सामने आई थी। महज एक साल बाद दोनों ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा, सिवा एक दूसरे के साथ दिखने के। यहां तक की शादी पर भी ये तब तक खामोश रहे जब तक कि सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसस फोर्ट से शादी की तस्वीरें सामने आईं। कैट और विक्की पहले कपल नहीं है जिन्होंने चट मंगनी पट ब्याह वाले मुहावरे को चरितार्थ किया हो, इससे पहले 4 और सेलेब्स हैं जिन्होंने इजहार-ए- इश्क करने के एक साल के भीतर शादी कर ली। आइए उनके बारे में जानते हैं....

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक साथ कई मूवी की। लेकिन 'एक नजर' मूवी के दौरान अमिताभ बच्चन का दिल उनके लिए धड़का। साल था 1972 का। अमिताभ बच्चन बताते हैं कि एक बार हम और जया लंदन घूमने का फैसला किए। ये बात हमने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को बताई। तब उन्होंने कहा कि विदेश साथ में घूमना है तो शादी कर लो। इसके बाद हम शादी के बंधन में बंध गए। 3 जून 1973 को हमने शादी कर ली। प्यार के एक साल के भीतर जया और अमिताभ ने शादी की। इनकी शादी के 48 साल हो चुके हैं। आज भी दोनों के बीच प्यार और सम्मान पहले की तरह है।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)ने भी शादी करने में देरी नहीं की। दोनों पहली मूवी 'ढाई अक्षर प्रेम' में साथ नजर आए, लेकिन प्यार का सिलसिला 2006 में 'धूम-2 ' के दौरान चला। इसके कुछ महीने बाद दोनों ने सगाई कर ली और 20 अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंध गए।
शाहिद कपूर ने भी मीरा राजपूत के साथ शादी करने में देरी नहीं की। उन्होंने 7 जुलाई 2015 में शादी कर ली। खबर की मानें तो एक्टर मीरा से 3-4 बार ही मिले थे। चंद मुलाकातों में ही शाहिद ने उन्हें हमसफर बनाने का फैसला ले लिया। बता दें कि शाहिद कपूर पहले करीना कपूर के साथ डेट करते थे और दोनों के इश्क की तस्वीरें सुर्खियों में भी रहती थीं।
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) चट मंगनी पट ब्याह वाले मुहावरे को चरितार्थ किया। एक्ट्रेस की मुलाकात निक जोनस (Nick Jonas) के साथ साल 2017 मेट गाला इवेंट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोस्ती-प्यार हुआ और 1 दिसंबर 2018 में दोनों ने शादी करके सबको हैरान कर दिया।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का रिश्ता अब सात जन्मों का बन गया है। 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस में कपल ने सात फेरे लिए। इनके प्रेम कहानी की खबर साल 2020 में उड़ी थी। एक साल के बाद दोनों ने शादी करके फैंस को सरप्राइज कर दिया।
और पढ़ें:
ANKITA LOKHANDE WEDDING: अंकिता ने विक्की जैन के साथ लगाए जमकर ठुमके, सेलिब्रेशन का VIDEO हुआ वायरल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।