- Home
- Entertianment
- Bollywood
- माथे पर त्रिपुंड, गले में ऊँ नम: शिवाय का गमछा और माला, 79वें जन्मदिन पर कुछ यूं दिखे अमिताभ बच्चन: PHOTOS
माथे पर त्रिपुंड, गले में ऊँ नम: शिवाय का गमछा और माला, 79वें जन्मदिन पर कुछ यूं दिखे अमिताभ बच्चन: PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले जलसा से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बिग बी अपने बर्थडे वाले दिन सफेद-कुर्ते पजामे में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर त्रिपुंड लगा रखा था। साथ ही उनके गले में ऊँ नम: शिवाय का गमछा और माला भी नजर आई।
अमिताभ बच्चन की वेशभूषा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने बर्थडे पर शिव मंदिर गए थे, जहां उन्होंने पूजा की और त्रिपुंड लगाया। अमिताभ जब अपने घर पहुंचे तो घर के बाहर फैंस और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ था।
इस दौरान अमिताभ ने अपने सभी फैंस का हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए अभिवादन किया। अमिाभ बच्चन के घर के बाहर उनके एक फैंस एसोसिएशन के लोग भी नजर आए, जिन्होंने अमिताभ का बैनर साथ में लिया था। इसके साथ ही उन्होंने सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल को बचाने के लिए भी अपील की।
अमिताभ के जन्मदिन पर उनका एक फैन न सिर्फ उन्हीं की तरह कपड़े पहनकर पहुंचा बल्कि उसका रंग-रूप भी काफी हद तक बिग बी से मिलता-जुलता था। इस फैन ने भी अमिताभ की स्टाइल में ही हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
बिग बी के बर्थडे पर फैंस ने अमिताभ बच्चन को दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं। 79वें जन्मदिन पर फैंस अपने पसंदीदा स्टार के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते थे। बता दें कि पिछले साल कोरोना लॉकडाउन की वजह से अमिताभ बच्चन ने अपना बर्थडे खुलकर सेलिब्रेट नहीं किया था।
बिग बी के घर के बाहर मौजूद उनके कुछ फैंस ने अमिताभ बच्चन की जय के नारे भी लगाए। अमिताभ जैसे ही अपने घर के गेट पर आए तो वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने उन्हें हैप्पी बर्थडे कहते हुए जय हो अमिताभ बच्चन की का उद्घोष भी किया।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कइयों की शूटिंग अटकी पड़ी है। अमिताभ जल्द ही मेडे, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। फिलहाल वे कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की शूटिंग में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें:
जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत
ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज