- Home
- Entertianment
- Bollywood
- अमिताभ ने शेयर की बचपन में बेटे की लिखी चिट्ठी, इमोशनल होकर बोले अभिषेक को रहती थी एक शिकायत
अमिताभ ने शेयर की बचपन में बेटे की लिखी चिट्ठी, इमोशनल होकर बोले अभिषेक को रहती थी एक शिकायत
| Published : Nov 15 2019, 02:17 PM IST
अमिताभ ने शेयर की बचपन में बेटे की लिखी चिट्ठी, इमोशनल होकर बोले अभिषेक को रहती थी एक शिकायत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
अमिताभ द्वारा शेयर लेटर में अभिषेक ने लिखा था- 'पापा आप कैसे है। हम सब ठीक है। मैं आपको बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। पापा आप जल्दी ही घर आ जाओ। मैं भगवान से आपके लिए दुआ मांग रहा हूं। आप चिंता न करें मैं मां, श्वेता दीदी और घर का ख्याल रखूंगा। मैं कभी-कभी शरारतें करता हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं पापा। आपका प्यारा बेटा अभिषेक'।
26
पापा अमिताभ द्वारा शेयर की गई अपनी चिट्ठी को अभिषेक ने भी री-ट्विट किया। हालांकि, अपनी चिट्ठी में कई सारी गलतियां देख अभिषेक थोड़े से शर्मिंदा हुए।
36
अभिषेक ने जबाव में लिखा- 'हां...ये क्रिएटिव लेटर राइटिंग कोर्स लेने से पहले की है'।
46
अमिताभ और अभिषेक एक दूसरे के साथ काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करते हैं। दोनों ने फिल्मों में भी बाप-बेटे का किरदार निभाया है। पार्टी हो या वेकेशन पूरा बच्चन परिवार हमेशा एक साथ नजर आते हैं।
56
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे झूंड. चेहरा, गुलाबो- सिताबो जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
66
वहीं, अभिषेक अनुराग बसु के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।