- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस एक्ट्रेस का अपनी ही सहेली के पति पर आया था दिल, यूं बर्बाद कर दी थी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी
इस एक्ट्रेस का अपनी ही सहेली के पति पर आया था दिल, यूं बर्बाद कर दी थी दोस्त की शादीशुदा जिंदगी
मुंबई. मलाइका अरोड़ा (malaika arora) की छोटी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही अमृता अरोड़ा (amrita arora) आज 43 साल की हो गई है। उनका जन्म 31 जनवरी, 1978 को मुंबई में हुआ था। मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रही अमृता ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची और 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर में महज 21 फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे बॉलीवुड में पहचान बनाने में सफल नहीं रही और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अमृता ने 2009 में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े शकील लड़क (shakeel ladak) से शादी की। कपल के दो बेटे हैं। बहन के बर्थडे पर मलाइका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर स्पेशल मैसेज लिखा।

मलाइका ने बहन को बर्थडे विश करते हुए लिखा- मलाइका ने अमृता के साथ फोटोज शेयर कर लिखा-हमेशा तुम्हारे साथ हूं मेरी छोटी बहन, तुम पर नजर रहती है। आशा है हम हमेशा साथ हंसेंगे, रोएंगे, लड़ेंगे, खाएंगे, खाना बनाएंगे, साथ घूमेंगे...ढेर सारा प्यार...हैप्पी बर्थडे @amuaroraofficial.
शायद कम ही लोग जानते हैं कि अमृता ने जिस शख्स से शादी की वह उनकी सबसे खास दोस्त के पति थे। जब उनकी मुलाकात शकील से हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा था। खास बात ये है कि निशा, अमृता की ही दोस्त थीं।
अमृता और शकील की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और एक वक्त ऐसा आया कि दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शकील ने पत्नी निशा को तलाक देकर अमृता से शादी कर ली। उस वक्त मीडिया में यह तेजी से फैली थी कि अमृता शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने आनन-फानन में शकील से शादी की थी।
निशा का शकील से तलाक हुआ तो उन्होंने अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शादीशुदा जिंदगी में बर्बाद कर दी और वो पति-पत्नी के बीच आईं। निशा ने इंटरव्यूज में सरेआम अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पति को चुरा लिया। पहले वह उनके कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं, फिर उनका पति चुरा लिया।
2008 में अमृता जब लॉस एंजेलिस में फिल्म कमबख्त इश्क की शूटिंग कर रही थीं तब वहां उनसे मिलने शकील गए थे। उस वक्त भी निशा ने आरोप लगाया कि शकील तलाक के बाद उन्हें गुजारा भत्ता नहीं देते लेकिन अमृता को महंगे तोहफे खरीदकर दे रहे हैं।
बता दें कि शकील से पहले अमृता का दिल एक क्रिकेटर पर भी आया था। 2004 में अमृता का दिल इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने वाले उस्मान अफजल पर आ गया था। उस्मान भी अमृता को लेकर काफी सीरियस थे। दोनों हर जगह साथ नजर आने लगे। इनकी लव स्टोरी ने मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरीं। खबरों की मानें तो अमृता अपने ब्वॉयफ्रेंड उस्मान के साथ काफी दूर तक जिंदगी का सफर तय करना चाहती थीं। लेकिन दोनों का रिश्ता अंजाम तक नहीं पहुंच पाया।
अमृता ने आवारा पागल दीवाना, एक और एक ग्यारह, जमीन, गर्लफ्रेंड, रक्त, फाइट क्लब, है बेबी, स्पीड, हैलो, हीरोज, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां जैसी फिल्मों में काम है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।