- Home
- Entertianment
- Bollywood
- विराट के साथ क्लिनिक के बाहर दिखीं अनुष्का, एक बोला- जल्द आने वाला है जूनियर कोहली तो मिला ये जवाब
विराट के साथ क्लिनिक के बाहर दिखीं अनुष्का, एक बोला- जल्द आने वाला है जूनियर कोहली तो मिला ये जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
इस दौरान अनुष्का ने सफेद और ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क भी लगाया था। वहीं विराट कोहली भी सफेद ड्रेस पहने नजर आए। दोनों की इस विजिट की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के फैंस होने वाले बच्चे को लेकर भी अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कपल जूनियर कोहली के पेरेंट्स बनेंगे, वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो घर में छोटी अनुष्का के आने की बात कह रहे हैं।
एक शख्स ने कहा- जल्द आने वाला है जूनियर कोहली। इस पर उसे जवाब देते हुए अगले ने कहा- इतने बायस्ड क्यों हो, जूनियर अनुष्का भी तो हो सकती है। वहीं एक और शख्स ने कहा हम इसे जूनियर शर्मा-कोहली भी तो कह सकते हैं।
वैसे, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया था कि कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। ज्योतिषी ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिषी गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा चान्सेस बेटी होने के हैं।
प्रेग्नेंसी में अनुष्का अपनी डाइट का खास ध्यान रख रही हैं। सिर्फ अनुष्का ही नहीं, विराट भी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि पत्नी ने समय पर खाना खाया या नहीं। कुछ दिनों पहले क्रिकेट ग्राउंड से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें विराट पत्नी से इशारों में खाना खाने की बात पूछ रहे थे।
बता दें कि अनुष्का ने हाल ही में एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि कोहली और अनुष्का ने इसी साल अगस्त में अपने पेरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की थी।
अनुष्का की प्रेग्नेंसी के चलते ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से छुट्टी लेकर बीच में ही आ गए हैं। विराट अब आखिरी दिनों अनुष्का की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे। विराट अपना पूरा वक्त फैमिली को देना चाहते हैं और यही वजह है कि वो दौरा बीच में ही छोड़कर आ गए हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का-विराट का रिश्ता कुछ सालों का नहीं, बल्कि बचपन से है।
दरअसल, अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे।
विराट उस वक्त वहां रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई थी और ये सब साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।