MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Aryan Khan Drug Case में हमेशा याद रखे जाएंगे ये 23 किरदार, किसी के चैट ने चौंकाया-किसी ने पूरी कराई 'मन्नत'

Aryan Khan Drug Case में हमेशा याद रखे जाएंगे ये 23 किरदार, किसी के चैट ने चौंकाया-किसी ने पूरी कराई 'मन्नत'

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में पिछले 20 दिनों से जेल में बंद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार गुरुवार को जमानत मिल गई। आर्यन को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने कार्डेलिया द क्रूज से गिरफ्तार किया था। इस क्रूज में चल रही ड्रग पार्टी में आर्यन के अलावा कई लोग मौजूद थे। 

10 Min read
Asianet News Hindi
Published : Oct 28 2021, 08:13 PM IST| Updated : Oct 28 2021, 09:06 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
123

समीर वानखेड़े : 
एनसीबी (नारकोटिक्स ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने अपनी टीम के साथ 2 अक्टूबर को कार्डेलिया द क्रूज पर छापा मारते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद समीर ने आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी को लगातार पुख्ता सबूत दिए, जिनके आधार पर कोर्ट को भी जमानत देने में काफी वक्त लगा। 

223

नवाब मलिक : 
NCP के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आर्यन खान ड्रग्स मामले में NCB और उसके अधिकारी समीर वानखेड़े को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी। इसके साथ ही दावा किया कि वानखेड़े ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। इतना ही नहीं, मलिक ने आरोप लगाया कि BJP के बड़े नेताओं के कहने पर क्रूज से 3 लोग छोड़े गए थे। हालांकि, बीजेपी ने कहा था कि मलिक के दामाद को NCB ने गिरफ्तार किया था। 9 महीने बाद उनकी सितंबर में रिहाई हुई। इसी वजह से वो समीर वानखेड़े और NCB से खुन्नस निकाल रहे हैं।

323

प्रभाकर सैल : 
केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) ने दावा किया कि उसने ड्रग्स केस में मामला सुलटाने के लिए 25 करोड़ की डील की बात सुनी थी। इसमें से 18 करोड़ पर डील फाइनल होनी थी और 8 करोड़ रुपए समीर वानखेडे को दिए जाने थे। प्रभाकर का कहना था कि इस घटना के बाद से ही किरण गोसावी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए थे। प्रभाकर सैल ने यह भी दावा किया था कि केपी गोसावी शाहरुख खान की मैनेजर से भी मिला था। केस के गवाह प्रभाकर ने अपने एफिडेविट में 38 लाख रुपए के लेन-देन और पूजा ददलानी का जिक्र किया था। 

423

अरबाज मर्चेंट : 
आर्यन के दोस्त और ड्रग्स केस में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) के पास से ड्रग्स बरामद हुई थी। अरबाज ने NCB को पूछताछ में बताया था कि उसके जूतों में चरस है। इसके बाद अरबाज ने जूतों में छुपाकर रखी चरस का पाउच खुद ही निकाल कर दिया था। पाउच में काले रंग का कुछ लिसलिसा सा पदार्थ था, जो 6 ग्राम चरस निकली। अगर शिप वहां से निकल जाता तो पार्टी शुरू हो जाती और सभी आरोपी ड्रग्स लेते। अरबाज के इस बयान के आधार पर एनसीबी का पक्ष और मजबूत हो गया था। 

523

पूजा ददलानी : 
पूजा ददलानी शाहरुख खान की मैनेजर हैं और ड्रग्स केस में वो हर सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहीं। एनसीबी ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) पर गवाह को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। कोर्ट में एनसीबी की तरफ से दलील दी गई थी कि आर्यन खान का पक्ष गवाहों को प्रभावित कर सकता है, जिस कारण उन्हें जमानत नहीं देनी चाहिए। बता दें कि पूजा शाहरुख के फिल्मों से लेकर आईपीएल टीम और ब्रांड एंडोर्समेंट तक का सारा काम संभालती हैं। पूजा साल 2012 में शाहरुख खान से जुड़ी, तब से लेकर आज तक वो खान फैमिली के साथ ही हैं। 

623

सैम डिसूजा : 
आर्यन खान ने ड्रग्स पार्टी केस में हिरासत में लिए जाने के बाद सबसे पहले अपने माता-पिता से नहीं, सैम डिसूजा (Sam Dsouza) नाम के किसी आदमी से बात की थी। ये दावा इस केस के गवाह किरण गोसावी ने किया था। गोसावी के मुताबिक, आर्यन ने जो नंबर बताया, मैंने मोबाइल से वह नंबर लगाया। आर्यन ने सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति से बात की थी। आर्यन को NCB कार्यालय लाया गया, तब मेरे हाथ में प्रभाकर का ही फोन था। उसी से मैंने सेल्फी ली थी।

723

राजेश मिश्रा :
ड्रग्स केस में एनसीबी ने शाहरुख खान के ड्राइवर राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) से भी पूछताछ की। राजेश मिश्रा ने अपने बयान में कहा था कि क्रूज पर जाने के लिए आर्यन खान अपने दोस्तों अरबाज मर्चेंट, प्रतीक गाबा और एक अन्य शख्स के साथ 'मन्नत' से मर्सिडीज गाड़ी से निकले थे। ये सभी लोग क्रूज पार्टी के लिए एक स्पेशल प्लानिंग के साथ निकले थे। इस बात की जानकारी होने के बाद जांच एजेंसी ने मामलें में एनडीपीएस के सेक्शन 29 को भी एफआईआर में जोड़ किया था।

823

केपी गोसावी : 
ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी (KP Gosawi) को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केपी गोसावी को पुणे पुलिस ने एक अन्य धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। किरण गोसावी का नाम क्रूज ड्रग्स के बाद सबसे पहले तब सामने आया था, जब उसने आर्यन खान के साथ अपनी सेल्फी शेयर की थी। उस वक्त लगा कि वो एनसीबी का ही कोई अधिकारी है। बाद में एनसीबी ने साफ किया कि वो एक प्लेसमेंट एजेंसी चलाता है और क्रूज ड्रग्स मामले में 10 स्वतंत्र गवाहों में से एक है। केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया कि केपी गोसावी वसूली के धंधे में है और अब तक करोड़ों की जबरन वसूली कर चुका है। इसके साथ ही सैल ने कहा था वसूली के धंधे में समीर वानखेड़े भी शामिल हैं।  

923

मनीष भानुशाली : 
क्रूज पर ड्रग्स होने की जानकारी सबसे पहले एनसीबी को बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली (Manish Bhanushali) ने ही दी थी और उसी के कहने पर एनसीबी ने छापा मारा था। क्रूज पर ड्रग्स मिलने के बाद कई दिनों से भानुशाली छिपा हुआ था। उसने अपनी जान का खतरा भी बताया था। लेकिन अब मुंबई पुलिस ने उसे समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया है। 

1023

सतीश मानशिंदे : 
आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरुख खान ने बेटे की जमानत के लिए सबसे पहले सतीश मानशिंदे (Satish Maneshinde) को ही चुना। लेकिन मानशिंदे आर्यन को बेल दिलाने में नाकाम रहे। आर्यन खान की जमानत याचिका पर इससे पहले दो अदालती सुनवाई के बावजूद आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई। एनसीबी ने अपनी तरफ से केस को मजबूत करने के लिए कई पैंतरे आजमाए। आर्यन को 6 दिन तक हिरासत में रखने के बाद एनसीबी ने बहुत कुछ खंगाल लिया, जिससे उनका केस मजबूत हो गया। 

1123

अमित देसाई : 
सतीश मानशिंदे जब आर्यन को बेल नहीं दिला पाए तो शाहरुख खान ने देश के एक और नामी वकील अमित देसाई (Amit Desai) को हायर किया। अमित देसाई सलमान खान के वकील भी रह चुके हैं। देसाई ने ही 2002 में हुए हिट एंड रन केस में सलमान खान (Salman Khan) को न सिर्फ जमानत दिलवाई थी, बल्‍क‍ि कोर्ट से उन्‍हें बरी भी करवाया था। हालांकि, हाईकोर्ट में कई सुनवाइयों और अमित देसाई की दलीलों के बाद भी कोर्ट उनसे संतुष्ट नहीं था और लगातार आर्यन की जमानत टलती रही। 

1223

मुकुल रोहतगी : 
सतीश मानशिंदे और अमित देसाई के की दलीलों के बाद भी जब कोर्ट से बेटे की जमानत नहीं हुई तो शाहरुख खान ने देश के एक और नामी वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatagi) को इस केस की कमान सौंपी। आखिरकार 26 अक्टूबर को मुकुल रोहतगी ने मोर्चा संभाला और पहली बार इस केस में अपनी दलीलें रखीं। रोहतगी ने अपनी दलील में कहा कि आर्यन कोविड के दौरान भारत लौटा है। वो कैलिफोर्निया में पढ़ रहा था। आर्यन कोई कस्टमर नहीं था, वो क्रूज पार्टी में स्पेशल गेस्ट था। आर्यन की ड्रग्स चैट का भी इस केस से लेना-देना नहीं है। NCB के पास पहले से ड्रग्स पार्टी की जानकारी थी। आर्यन के पास से ड्रग्स भी बरामद नहीं हुई। 

1323

सलमान खान : 
आर्यन खान की गिरफ्तारी के अगले ही दिन सलमान खान (Salman Khan) शाहरुख से मिलने उनके घर 'मन्नत' (Mannat) पहुंचे थे। सलमान के अलावा उनकी बहन अलविरा अग्निहोत्री भी बाद में शाहरुख और उनके परिवार को सपोर्ट करने के लिए मन्नत के बाहर दिखी थीं। हालांकि, शाहरुख के घर लगातार सपोर्ट के लिए पहुंच रहे सेलेब्स को लेकर बाद में एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि स्टार्स के मन्नत पहुंचने से आसपास काफी जाम लग रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है। 

1423

ऋतिक रोशन : 
ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान (Aryan Khan) का सपोर्ट बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने किया। ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आर्यन को धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने लिखा- शांत रहकर हालातों का डटकर सामना करो, ये तकलीफें तुम्हारे भविष्य की नींव बनेंगी। बता दें कि इससे पहले ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान के अलावा पूजा भट्ट, सलमान खान, सुनील शेट्टी, हंसल मेहता समेत कई सेलेब्स शाहरुख के बेटे के सपोर्ट में थे। 

1523

मुनमुन धमेचा :  
क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान के साथ मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को भी गिरफ्तार किया था। मुनमुन धमेचा एक फैशन मॉडल हैं। वह एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। 39 साल की मुनमुन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मुनमुन मध्यप्रदेश के सागर की रहने वाली हैं। मुनमुन के माता-पिता का देहांत हो चुका है। वह अपने भाई प्रिंस धमेचा के साथ दिल्ली में रहती थी। मुनमुन के सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी तस्वीरें तमाम बड़े सितारों के साथ मौजूद हैं। 

1623

कंगना रनोट : 
कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने आर्यन खान केस में शाहरुख खान का नाम लिए बिना उन पर तीखा तंज कसा। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जैकी चैन और उनके बेटे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- जैकी चैन ने ऑफिशियली माफी मांगी थी, जब उनके बेटे को 2014 में ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा था- 'मुझे बेटे की हरकत पर शर्म आती है, ये मेरी नाकामी है और मैं उसकी रक्षा के लिए हस्तक्षेप नहीं करूंगा। इसके बाद उनके बेटे को 6 महीने की जेल हुई थी। कंगना ने इसमें शाहरुख का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उसी ओर था।  

1723

नूपुर सारिका : 
क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुईं नूपुर सारिका (Nupur Sarika) दिल्ली में ही टीचर के तौर पर काम करती हैं। नूपुर सारिका ड्रग्स को सैनेटरी पैड्स में छिपाकर रेव पार्टी में पहुंची थी। एनबीसी ने इसके पास से पास से भी ड्रग्स बरामद की थी। 

1823

इशमित सिंह 
क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुआ इशमीत सिंह (Ishmeet Singh) भी दिल्ली का रहने वाला है। उसके दिल्ली में होटल्स हैं। वह पार्टियों का शौकीन है। इसके पास से एनसीबी को को 14 MDMA एक्स्टसी गोलियां मिली थीं।

1923

मोहक जसवाल : 
क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान के साथ गिरफ्तार मोहक जसवाल (Mohak Jaswal) भी दिल्ली का रहने वाला है। वह पेशे से IT प्रोफेशनल है। मोहक ने मुंबई में ही एक लोकल शख्स से ड्रग्स लिए थे। फिर इसी ने ड्रग्स, नूपुर सारिका को दिया था और कहा था कि सेनेटरी पैड्स में वह ड्रग्स को छिपाकर रेव पार्टी में पहुंचे और उन्हें दे दे।

2023

विक्रांत छोकर : 
क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान के साथ विक्रांत छोकर (Vikrant Chhoker) को भी गिरफ्तार किया गया था। विक्रांत भी दिल्ली का ही रहने वाला है। ये ड्रग एडिक्टेड है। ये अक्सर गोवा जाकर ड्रग्स लेता है। एनसीबी ने इसके पास से 5 ग्राम मेफेड्रोन, 10 ग्राम कोकेन ड्रग्स बरामद की थी।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
अनन्या पांडे

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved