- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Basant Panchami पर Priyanka Chopra समेत इन 7 सेलेब्स से सीखें पीले कपड़ों में कैसे दिखें हसीन
Basant Panchami पर Priyanka Chopra समेत इन 7 सेलेब्स से सीखें पीले कपड़ों में कैसे दिखें हसीन
- FB
- TW
- Linkdin
बसंत पंचमी के दिन आप साड़ी, सूट या फिर लहंगा कैरी कर सकती हैं। अगर आप घर पर पूजा कर रही है या फिर किसी पूजा समारोह में जानेवाली हैं तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) से इंस्पिरेशन लेकर पीली साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ गले में हैवी ज्वेलरी कैरी कीजिए और बालों को खुला छोड़ दीजिए। पीले के साथ आप डार्क लिपिस्टिक का इस्तेमाल करके अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।
आलिया भट्ट (Alia bhatt) पीले रंग में ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ गई होंगी कि बसंत पंचमी पर ये लुक को भी ट्राई कर सकती हैं। पीले अनारकली सूट के साथ आप बालों को अलग तरीके से संवार कर और कानों में बड़ा सा झुमका डालकर सबको अपनी तरफ आकर्षित कर सकती हैं।
आप कैटरीना कैफ (Katrina kaif) जैसी साड़ी भी इस मौके पर पहन सकती है। घर में अक्सर मांओं के पास ऐसी साड़ी होती हैं। आप इसमें थोड़ा सा बदलाव करके पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी को कैरी करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आप इसमें खुद को इजी पाएंगी। इस साड़ी पर आप अपने बालों को खुला रखिए और कान में बड़ी सी बाली डाल कर लुक को अलग बना सकती हैं। इस तरह की साड़ी पर आप गले में चेन के अलावा कुछ ना पहने। इस लुक को जितना सिंपल रखेंगी उतनी खूबसूरत लगेंगी।
अगर आप इस दिन किसी पार्टी, फंक्शन या कॉलेज एक्टिविटीज में शामिल हो रही हैं और ड्रेसेज में कुछ अलग हटकर ट्राई करना है, तो सारा अली खान (Sara Ali khan) के जैसे ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। ये आपको थोड़ा अलग लुक देगा।
अगर आप इस दिन कुछ हैवी ड्रेसअप करना चाहती हैं तो करीना कपूर (Kareena kapoor) जैसे हैवी वनपीस पहन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी का पेयर कर सकती हैं।
अनुष्का शर्मा (anushka sharma) के पटियाला सूट जैसा आप कुछ पहन सकती हैं। बसंत पंचमी पर अगर आप खुद को ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं तो पीले रंग का पटियाला सूट आपकी खूबसूरती को निखार सकता है।
दीपिका पादुकोण के इस पीले रंग के वेलवेट सूट के बारे में आपका क्या कहना है। बहुत कम ही लोग वेलवेट सूट पहनते हैं। लेकिन बसंत पंचमी के दिन इस तरह का वेलवेट सूट को कैरी करके खुद को अलग लुक दे सकती हैं।
वहीं आपको डार्क येलो कलर नहीं पसंद तो आप जाह्नवी कपूर की तरह लाइट येलो रंग का लहंगा पहन सकती हैं। नेट का लहंगा कैरी करके आप पूरी तरह भारतीय लुक में नजर आएंगी। इसके साथ आप ज्वेलरी कैरी करके लुक को और बेहतरीन कर सकती हैं।
और पढ़ें:
'पुष्पाः द राइज' की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने खरीदा अपना नया घर, वीडियो शेयर कर घर की दिखाई झलक