- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बॉलीवुड की 15 सुपरहिट फ्रेंचाइजी, लीड एक्टर बदलते ही इनमें से 8 डिजास्टर साबित हुईं
बॉलीवुड की 15 सुपरहिट फ्रेंचाइजी, लीड एक्टर बदलते ही इनमें से 8 डिजास्टर साबित हुईं
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को हाल ही में 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) से रिप्लेस कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में मेकर्स से जुड़े सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टार्स की फीस में लगभग 60 करोड़ रुपए का अंतर होने की वजह से कार्तिक को फिल्म में साइन किया गया है। वहीं, अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें फिल्म स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, इसलिए वे खुद इससे अलग हो गए। खैर, वजह जो भी हो, लेकिन अब तक कई पॉपुलर फ्रेंचाइजी में एक्टर को बदला जा चुका है और इनमें से ज्यादातर का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल रहा है। कई तो डिजास्टर साबित हुई हैं। आइए आपको बताते हैं साल 2000 के बाद शुरू उन फ्रेंचाइजी फिल्मों के बारे में, जिनमें एक्टर्स को बदल दिया गया हो, जानिए कैसा रहा इनका बॉक्स ऑफिस पर हाल...
| Published : Nov 14 2022, 11:58 AM IST / Updated: Nov 14 2022, 03:28 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
2003 में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना और रिमी सेन जैसे स्टार्स के साथ कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हंगामा' शुरू की, जो बक्स ऑफिस पर हिट रही। 18 साल बाद 2021 में प्रियदर्शन ने इस फ्रेंचाइजी को रिवाइव किया। लेकिन इस बार लीड पेयर समेत कई स्टार्स बदल दिए गए। मिजान जाफरी, प्रणीता सुभाष, शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स को इसमें शामिल किया गया। 'हंगामा 2' OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज ही और दर्शकों से इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।
डायरेक्टर प्रकाश झा ने 2003 में अजय देवगन को लेकर 'गंगाजल' बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके 13 साल बाद 2016 में प्रकाश झा ने अपनी इस फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट 'जय गंगाजल' बनाया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं। यह फिल्म हिट तो नहीं हुई, लेकिन प्लस में रही थी।
2004 में प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने 'मर्डर' फ्रेंचाइजी की शुरुआत की, जिसके पहले दो पार्ट में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। पहला पार्ट 2004 में आया और सुपरहिट रहा। दूसरा पार्ट 2011 में रिलीज हुआ, वह भी सुपरहिट हुआ। लेकिन 2013 में इमरान हाशमी को रणदीप हुड्डा से रिप्लेस कर दिया गया। खुशकिस्मती से यह भी सुपरहिट हो गई।
प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी को लेकर 2005 में 'बंटी और बबली' बनाई, जो सुपरहिट रही। फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 2021 में रिलीज हुई, जिसमें अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान ने ली। लेकिन यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई।
डायरेक्टर अनंत महादेवन ने 2006 में इमरान हाशमी को लेकर 'अक्सर' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म बनाई, जो हिट हो गई। लेकिन 2017 में जब उन्होंने इसके दूसरे पार्ट यानी 'अक्सर 2' में इमरान हाशमी को गौतम रोड़े से रिप्लेस कर दिया तो उन्हें बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी।
प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला 2007 में 'वेलकम' लेकर आए, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। यह फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म का दूसरा पार्ट 'वेलकम बैक' 2015 में आया और इसमें जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया। लेकिन यह फिल्म हिट नहीं हो पाई। हालांकि, इसने लागत से ज्यादा कमाई कर ली थी। फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार की वापसी की चर्चा है।
टी-सीरीज ने 2007 में अक्षय कुमार को लेकर 'भूल भुलैया' बनाई, जो हिट रही। लेकिन इसके दूसरे पार्ट 'भूल भुलैया 2' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लाया गया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई।
डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने 2007 में अक्षय कुमार को लेकर 'नमस्ते लंदन' बनाई, जो हिट रही। 2018 में उन्होंने इतिहास दोहराने के इरादे से फिल्म का सीक्वल 'नमस्ते इंग्लैंड' बनाया। लेकिन इस बार अक्षय कुमार की जगह अर्जुन कपूर को कास्ट किया। बदकिस्मती से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
टिप्स कंपनी के मालिक रमेश तौरानी और कमल तौरानी ने 2008 में सैफ अली खान को लेकर 'रेस' फ्रेंचाइजी की शुरुआत की, जो हिट रही। फिल्म का दूसरा पार्ट भी सैफ अली खान के साथ बनाया गया, जो 2013 में रिलीज हुआ और प्लस में रहा। लेकिन 2018 में आए तीसरे पार्ट में सैफ की जगह सलमान खान को लाया गया, जिसने एवरेज प्रदर्शन किया।
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 2010 में अजय देवगन और इमरान हाशमी को लेकर 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' बनाई, जो हिट रही। लेकिन 2013 में आए फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में पहली फिल्म के लीड एक्टर्स को अक्षय कुमार और इमरान खान से रिप्लेस कर दिया गया।नतीजा यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई।
डायरेक्टर अश्वनी धीर ने 2010 में अजय देवगन को लेकर कॉमेडी फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ना हिट रही और ना ही फ्लॉप हुई, बल्कि एवरेज रही। 2017 में उन्होंने फिल्म का सीक्वल 'गेस्ट इन लंदन' के नाम से बनाया और अजय देवगन की जगह कार्तिक आर्यन को साइन किया। लेकिन यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई।
प्रोड्यूसर करन जौहर ने 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' का निर्माण किया, जिसमें वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही। लेकिन 2019 में इसी फिल्म का दूसरा पार्ट डिजास्टर साबित हुआ, जिसमें टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को कास्ट किया गया था।
डायरेक्टर सुभाष कपूर 2013 में सुपरहिट कोर्ट रूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी' लेकर आए, जिसके लीड हीरो अरशद वारसी थे।2017 में उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर फिल्म का दूसरा पार्ट 'जॉली एलएलबी 2' बनाया। यह भी सुपरहिट रहा। अब चर्चा है कि वे दोनों स्टार्स को लेकर फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रोड्यूसर एकता कपूर 2014 में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के साथ 'एक विलेन' लेकर आईं, जो सुपरहिट रही। 2022 में उन्होंने इसी फिल्म का दूसरा पार्ट 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज किया, जो डिजास्टर रही। दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया लीड रोल में थे।
प्रोड्यूसर विनीत जैन ने 2018 में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव और सान्या मल्होत्रा को लेकर 'बधाई हो' बनाई, जो हिट हो गई। उन्होंने फिल्म का दूसरा पार्ट 'बधाई दो' के नाम से बनाया, जो 2022 में आया और फ्लॉप साबित हुआ। दूसरे पार्ट में राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर लीड रोल में थे।
और पढ़ें...
इस दिन आएगा 450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' का टीजर, मेकर्स ने कर ली बड़ी तैयारी
'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बताया आखिर क्यों कर दिया फिल्म करने से इनकार
पॉपुलर TV एक्ट्रेस की रोड एक्सीडेंट में मौत, घर जाते वक्त डंपर ने मारी टक्कर
BOX OFFICE पर फिर मिलेगा एक्शन- VFX का डबल डोज, मेकर्स ने दी 'RRR 2' पर बड़ी अपडेट