- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सिर्फ साजिद खान ही नहीं, ये 8 सेलेब्स भी रहे सेक्सुल हैरेसमेंट के आरोपी, इनमें से कई काम पर वापस लौटे
सिर्फ साजिद खान ही नहीं, ये 8 सेलेब्स भी रहे सेक्सुल हैरेसमेंट के आरोपी, इनमें से कई काम पर वापस लौटे
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे फिल्ममेकर साजिद खान को लेकर इन दिनों बड़ी बहस छिड़ी हुई है। दरअसल साल 2018 में चल रहे मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान को उनकी कई फीमेल कलीग्स ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोपी बताया था। इन महिलाओं में मंदाना करीमी, शर्लिन चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी, मरीना कुवर, आहना कुमरा, सलोनी चोपड़ा, जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय और एक्ट्रेस कनिष्का सोनी समेत कुछ और महिलाओं के नाम शामिल थे। जब यह विवाद हुआ उस वक्त साजिद फिल्म 'हाउसफुल 4' डायरेक्ट कर रहे थे और इस विवाद के चलते उन्हें उस फिल्म से हटा दिया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक साजिद गायब रहे। अब 4 साल बाद वे 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं जिसको लेकर शर्लिन चोपड़ा, उर्फी जावेद से लेकर कनिष्का सोनी तक ने सलमान खान और शो के मेकर्स पर जमकर हमला बोला है। बहरहाल बात करें मीटू मूवमेंट की तो उसके तहत सिर्फ साजिद खान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई और बड़े सितारे भी निशाने पर आए थे। इस खबर में हम आपको उन्हीं लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं। देखें लिस्ट…

नाना पाटेकर (Nana Patekar)
इस फेहरिस्त में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का नाम सबसे पहले सामने आया था। उन पर यह आरोप एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने लगाया था। उन्होंने उस वक्त करीबन 10 साल पुराना मामला उछालते हुए बताया था कि नाना पाटेकर ने 'हॉर्न ओके प्लीज' मूवी की शूटिंग के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। इतना ही नहीं तनुश्री ने नाना पर 25 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी चलाया।
अब क्या: इन आरोपों के बाद नाना को काम मिलना बंद हो गया। उनकी एक फिल्म 'तड़का' भी अब तक रिलीज नहीं हुई।
आलोक नाथ (Alok Nath)
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम टीवी और फिल्मों में संस्कारी किरदार निभाने वाले बाबू जी उर्फ आलोक नाथ का था। आलोक पर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विनता नंदा ने रेप के आरोप लगाए थे। विनता का कहना था कि आलोक ने टीवी शो 'तारा' की शूटिंग के दौरान ऐसा किया था। विनता ने आलोक पर केस भी दर्ज किया था हालांकि यह मामला 19 साल पुरान था ऐसे में आलोक के खिलाफ कोई सबूत न मिलने के चलते केस बंद हो गया था। विनता के अलावा एक्ट्रेस रेणुका शहाणे, हिमानी शिवपुरी और संध्या मृदुल ने भी आलोक के खिलाफ आवाज उठाई थी।
अब क्या: इन आरोपों के बाद आलोक नाथ अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आए थे जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था। इसके बाद से उनके पास कोई काम नहीं है।
कैलाश खेर (kailash Kher)
बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर पर भी मीटू के आरोप लग चुके हैं। साल 2018 में ही कैलाश पर एक फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। नताशा के बाद कई और महिलाओं ने भी उन पर ऐसे ही आरोप लगाए थे जिसमें सिंगर सोना महापात्रा का नाम भी शामिल था। इस आरोप के बाद कैलाश खेर की मुश्किलें बढ़ती नजर आई थी।
अब क्या: कैलाश को लगातार काम मिल रहा है। वे इन आरोपों के बाद भी हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में कई गाने गा चुके हैं। साथ ही स्टेज शोज भी जारी हैं।
सुभाष कपूर (Subhash Kapoor)
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और फिल्म निर्माता सुभाष कपूर पर गीतिका त्यागी नाम की एक्ट्रेस ने मीटू का आरोप लगाया था। गीतिका के मुताबिक सुभाष ने साल 2014 में उनका यौन उत्पीड़न किया था और उनका रेप करने की कोशिश भी की। इस मामले के दौरान सुभाष का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें गीतिका ने उनकी पत्नी के सामने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ा था।
अब क्या: इन आरोपों के दो साल बाद सुभाष की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' रिलीज हुई। हालिया रिलीज वेब सीरीज 'महारानी' को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है।
अनु मलिक (Anu Malik)
अनु मलिका पर गायिका श्वेता पंडित ने सबसे पहले सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि जब वे 15 साल की थीं तब अनु ने उन्हें काम देने के बाद 'किस' करने की मांग की थी। उन्होंने उसके साथ यह दुर्व्यवहार उस वक्त किया जब वह हिंदी संगीत इंडस्ट्री में नई-नई थी। इसके बाद सिंगर सोना महापात्रा, नेहा भसीन और अलीश चिनाय ने भी अनु पर मीटू के तहत आरोप लगाए थे। अनु उस वक्त सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज थे और इस विवाद के बाद उन्हें वह कुर्सी छोड़नी पड़ी।
अब क्या: दो साल तक बेरोजगार रहने के बाद अनु को 'संदीप और पिंकी फरार' व 'हंगामा 2' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अब वे कई टीवी रियलिटी शोज में भी नजर आते हैं।
विकास बहल (Vikas Bahl)
कंगना रनोट स्टारर 'क्वीन' और हालिया रिलीज फिल्म 'गुड बाय' का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर विकास बहल पर भी यह आरोप लगे थे। उनके ऊपर यह आरोप उनके प्रोड्क्शन हाउस में काम करने वाली एक महिला ने लगाए थे। चौंकाने वाली बात यह थी कि एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी उस महिला का सपोर्ट किया था। उस वक्त विकास फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग कर रहे थे। उन पर लगे आरोपों के बाद एक्टर ऋतिक रौशन ने बयान दिया था कि वे किसी भी ऐसे इंसान के साथ काम नहीं करना चाहेंगे जिसका चरित्र इतना गंदा हो।
अब क्या: 'घूमकेत' और 'गुड बाय' जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अब टाइगर श्रॉफ स्टारर 'गणपत' पर काम कर रहे हैं।
रजत कपूर (Rajat Kapoor)
अभिनेता रजत कपूर पर दो महिलाओं ने यह आरोप लगाए थे जिसमें से एक पत्रकार थीं। मीटू के आरोप लगने के बाद रजत ने तुरंत इन आरोपों का जवाब अपने एक ट्वीट के जरिए दिया था। रजत ने लिखा था, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी एक अच्छा इंसान बनकर रहने की कोशिश की। अगर मैंने गलती से किसी को कुछ बोल दिया हो या कर दिया हो जिससे उनका दिल दुखा हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।'
अब क्या: 'कड़क', 'गहराईयां', 'आरके/आरके' जैसी फिल्मों और 'स्कैम 1992' समेत कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। इन दिनों 'दृश्यम 2' की शूटिंग में बिजी हैं।
लव रंजन (Luv Ranjan)
'प्यार का पंचनामा' फेम निर्देशक लव रंजन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन पर एक एक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिनका लव रंजन ने खंडन किया था। इन सभी के अलावा डायरेक्टर सुभाष घई और विवेक अग्निहोत्री व विकी कौशल के पिता एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल जैसे बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल थे। हालांकि इनमें से कईयों के खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हो पाए।
अब क्या: 'जय मम्मी दी', 'मलंग' और 'छलांग' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कीं। इन दिनों 'आरके19' टाइटल से एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
और पढ़ें...
5 PHOTOS: Lakme Fashion Week 2022 में दूसरे दिन रैंप पर उतरीं सुंशात सिंह राजपूत की यह एक्ट्रेस
BB16 (Day 13): शालीन ने सौंदर्या को किया जबरन किस, जानिए बिग बॉस ने किस बात पर अर्चना को कहा शट अप
BB16: टीना को इम्प्रेस करने में जुटे शालीन की एक्स वाइफ ने खोली पोल, ट्वीट कर लगाई एक्टर को फटकार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।