- Home
- Entertianment
- Bollywood
- ब्रा के बाद अब बैकलेस कपड़ों में उर्फी जावेद ने दिखाई पीठ, दाग देख एक शख्स ने किया ऐसा कमेंट
ब्रा के बाद अब बैकलेस कपड़ों में उर्फी जावेद ने दिखाई पीठ, दाग देख एक शख्स ने किया ऐसा कमेंट
- FB
- TW
- Linkdin
उर्फी जावेद की ये फोटो बैक साइड से ली गई हैं, जिनमें उनकी पीछ साफ झलक रही है। उर्फी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए अपनी कमर और पीठ पर मौजूद निशान के बारे में भी बात की है।
उर्फी ने अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेन्यू काफी मजेदार है और हां मेरी पीठ पर दाग और उनके निशान हैं। मैं इन्हें आसानी से एडिट कर सकती थी लेकिन मैं ऐसा करना नहीं चाहती। मेरी पीठ के दाग और निशानों पर न्यूज आर्टिकल भी छपे हैं। किसी कि बॉडी, चेहरा या स्किन परफेक्ट नहीं होती। मुझे अपने शरीर से प्यार है और आगे भी रहेगा।
उर्फी जावेद की इन फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग तो उर्फी की पीठ के निशान और उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी की बैकलेस ड्रेस में फोटो देख पूछा- तुम ब्रा नहीं पहनती हो क्या?
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- खारिश कर दूं क्या पीठ पर? एक और शख्स बोला- दुनिया के आगे तमाशा मत बनाओ। इससे अच्छा तो तुम कपड़े ही मत पहनो। एक ने पूछा- अब तो हद हो गई, अगली क्या एकदम न्यूड पिक्चर डालोगी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी जहां एयरपोर्ट पर सरेआम अपनी ब्रा दिखाती नजर आई थीं, वहीं उसके बाद उन्होंने मोजों से बनी ब्रा पहनकर सनसनी फैला दी थी। बाद में उर्फी एयरपोर्ट पर बेहद अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने जो टॉप पहना था उससे ब्रा साफ दिख रही थी। साथ ही जो पैंट कैरी की, उसकी आधी चैन खुली थी।
अपनी ड्रेस को लेकर उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। उर्फी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे द्वारा पहने गए कपड़ों पर बात कर रहे हैं।
उर्फी जावेद ने कहा था कि पता नहीं क्यों लोग मेरे बारे में बात करने की जगह मेरे कपड़ों पर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। मैं कुछ भी पहन लूं, घटिया कमेंट्स करने वाले तो करेंगे ही।
उर्फी ने बताया था कि मैं लखनऊ की एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं, जहां मॉर्डन और आधुनिक ख्यालों के लिए आजादी नहीं है, लेकिन फिर भी हमारे यहां मेरे कपड़ों को लेकर कभी इश्यू नहीं हुआ। मैं वो कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, अब लोग क्या कहेंगे मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। हालांकि, वो बिग बॉस से महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं। उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी।
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा अच्छी तरह से जानती है कैसे दी जाती है बोल्डनेस में दूसरों को मात, ये PHOTOS हैं गवाह
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की स्किन का बदला रंग देख चौंक गए सभी, चेहरे से लेकर हाथ-पांव तक सब दिख रहे ऐसे, PHOTOS
ये भी पढ़ें- Bold Dresses of the Week: ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखीं मलाइका तो अधखुली पैंट में नजर आई उर्फी जावेद
ये भी पढ़ें- जिसके लिए इस एक्टर ने पत्नी को दिया था धोखा बाद में उसी ने मारी ठोकर, वापस लौटे तो फैमिली ने भी नहीं अपनाया
ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी को नहीं मिला धर्मेंद्र संग रहने का ज्यादा मौका, अभी भी इस घर में रहती है अकेली, जो दिखता है ऐसा