- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Worst Dress: करीना-ऐश्वर्या से रानी मुखर्जी तक, जब सुंदर दिखने के चक्कर में इन 10 हीरोइनों का उड़ा मजाक
Worst Dress: करीना-ऐश्वर्या से रानी मुखर्जी तक, जब सुंदर दिखने के चक्कर में इन 10 हीरोइनों का उड़ा मजाक
मुंबई। प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पति निक जोनास के साथ 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स 2021 (BAFTA) में पहुंचीं। इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो थी, प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस। अवॉर्ड शो में प्रियंका पिंक कलर के फ्लोरल जैकेट टॉप के साथ धोती स्टाइल पैंट पहने नजर आईं। प्रियंका की यह ड्रेस बोल्ड होने के साथ ही साथ बेहद अजीबोगरीब थी। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा या किसी और एक्ट्रेस ने ऐसे अतरंगी कपड़े पहने हैं। इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस कई मौकों पर फैशन डिजास्टर कर चुकी हैं। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को, जिन्होंने Worst Dress पहनी।

करीना कपूर :
2013 में फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' की स्क्रीनिंग के दौरान करीना कपूर ब्लैक कलर की अजीबोगरीब ड्रेस में पहुंची थीं। इस दौरान करीना कपूर ने जो टॉप पहना था वो ट्रांसपेरेंट था, जिसकी वजह से वो Oops मोमेंट का शिकार हुई थीं। करीना की इस ड्रेस को लेकर खूब मजाक उड़ा था।
ऐश्वर्या राय :
ऐश्वर्या राय एक ग्लोबल फैशन आयकन हैं। अक्सर ऐश्वर्या राय अपने खूबसूरत लुक और फैशन सेंस से इंप्रेस करती हैं। लेकिन ऐश्वर्या राय भी फैशन डिजास्टर्स का शिकार हो चुकी है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2011 के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने गोल्डन गाउन पहना था। ऐश्वर्या की इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने थे।
दीपिका पादुकोण :
दीपिका पादुकोण अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। दीपिका अक्सर अपने क्लासी और एलिंगेट लुक से फैंस को इम्प्रेस करती हैं। हालांकि, दीपिका पादुकोण के साथ कई बार रेड कारपेट पर फैशन डिजास्टर्स देखने को मिल चुका है। एक अवॉर्ड नाइट के दौरान दीपिका ने ग्रीन कलर की यह ड्रेस पहनी थी, जो वाकई में एक फैशन डिजास्टर था।
कंगना रनोट :
कंगना रनोट अपने बेबाक बयान के साथ ही खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि, कई बार कंगना का फैशन डिजास्टर्स सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ चुका है। साल 2018 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंगना Nedo By Nedret Taciroglu के डिजाइन किए हुए सिल्वर सीक्विन कैटसूट में नजर आई थीं, जिसके साथ उन्होंने बोल्ड मेकअप और बालों को जंगली लुक में स्टाइल किया था। कंगना का यह लुक इतना डरावना था कि वह देखते ही देखते ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
मल्लिका शेरावत :
मल्लिका शेरावत 2016 में ब्रैड पिट की फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड के प्रीमियर पर ब्लैक कलर की इस ड्रेस में पहुची थीं। इस ड्रेस को न तो गाउन कहा जा सकता है और न बिकिनी। मल्लिका के इस फैशन सेंस का जमकर मजाक उड़ा था।
प्रियंका चोपड़ा :
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका ग्लोबल फैशन आइकॉन हैं। लेकिन कई बार प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन डिजास्टर्स से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा ने लग्जरी ब्रांड डियोर के वाइट एंड ब्लश पिंक हाउट कॉउचर वन पीस में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने पिंजरे के एक टिस क्रॉस वाले कांटेदार हेडगियर क्राऊन के साथ स्टाइल किया था। सिल्वर-फ्रॉस्टेड ब्रॉज़ और डार्क प्लम पिंक आईशैडो और वाइट एंड लाइट पिंक लैशेज़ के साथ होठों पर डार्क एंगेलिक वाइब पिंक लिपस्टिक में प्रियंका का खूब मजाक उड़ा था।
सोनाक्षी सिन्हा :
सोनाक्षी अपने लुक्स से लोगों को इम्प्रेस करती हैं। सोनाक्षी अक्सर रेड कारपेट पर अपने आउटफिट से लोगों का दिल जीतती हैं। सोनाक्षी फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट रह चुकी हैं। लेकिन कई बार सोनाक्षी अवॉर्ड्स में फैशन डिजास्टर्स का शिकार हो चुकी हैं। सोनाक्षी एक अवॉर्ड फंक्शन में जारा उमरीगर के गोल्डन गाउन में नजर आई थीं। सोनाक्षी सिन्हा के फैंस को उनका ये लुक कुछ खास पसंद नहीं आया था।
सोनम कपूर :
सोनम कपूर बी टाउन में अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन सोनम कपूर भी कई बार डिजास्टर्स आउटफिट में नजर आ चुकी हैं। ऐसा ही कुछ साल 2015 में देखने को मिला, जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर Elie Saab Couture के डिज़ाइन किए हुए लाइम ग्रीन गाउन को पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचीं। इस गाउन को पहनने के लिए सोनम पर काफी मीम्स बने थे।
रानी मुखर्जी :
रानी मुखर्जी अपने एथनिक लुक के लिए जानी जाती हैं। रानी मुखर्जी का वेस्टर्न आउटफिट्स लुक कई बार रेड कारपेट पर डिजास्टर्स बन चुका है। रानी मुखर्जी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने चमकता हुआ सैटिन गाउन पहना हुआ था। यह पार्टीवेयर गाउन कम और नाइटी ज्यादा लग रहा है।
एकता कपूर :
एकता जितनी मशहूर फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए हैं, उतनी ही लाइमलाइट वे वर्स्ट ड्रेसेस पहन कर बटोरती हैं। अवॉर्ड्स फंक्शन से लेकर लॉन्चिंग पार्टीज तक, इवेंट्स में एकता कई बार ऐसी ड्रेसेस पहन कर पहुंच जाती है, जिन्हें देख सब हैरान रह जाते हैं। एक पार्टी के दौरान एकता कुछ इस तरह की ड्रेस में पहुंची थीं, जिसका खूब मजाक उड़ा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।