- Home
- Entertainment
- Bollywood
- DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत
DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की फिल्म सांवरिया (Saawariya) की रिलीज को आज यानी 9 नवंबर को 15 साल पूरे हो गए हैं। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। बता दें कि रणबीर-सोनम की ये डेब्यू फिल्म थी और दोनों स्टार किड्स अपनी पहली फिल्म में ही फ्लॉप साबित हुए। वैसे, आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा ऐसे और भी स्टार किड्स है, जिनकी साथ में आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही कुछ स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साथ में काम किया और फ्लॉप हुए, पढ़ें नीचे...

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर को लेकर 2007 में संजय लीला भंसाली ने फिल्म सांवरिया बनाई थी। हालांकि, ये स्टार किड जोड़ी दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल नहीं हो पाई। फिल्म को 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 39 करोड़ का बिजनेस किया था।
जेपी दत्ता ने करीना कपूर और अभिषेक बच्चन को लेकर 2000 में फिल्म रिफ्यूजी बनाई थी। दोनों की ही ये डेब्यू फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। दर्शकों को दोनों की जोड़ी पंसद नहीं आई। बता दें कि अभिषेक, अमिताभ बच्चन के बेटे है और करीना रणधीर कपूर की बेटी हैं। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई की थी।
सलमान खान ने आदित्य पंचोली के सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को लेकर फिल्म हीरो बनाई थी। ये दोनों की डेब्यू फिल्म थी। 2015 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 36 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 34.82 करोड़ का बिजनेस किया था।
1992 में राहुल रवैल ने फिल्म बेखुदी बनाई थी। फिल्म में उन्होंने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बृज सदाना के बेटे कमल सदाना और तनुजा की बेटी काजोल को लीड रोल के तौर पर कास्ट किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 10 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
डायरेक्टर संतोष सरोज ने 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बरात बनाई थी। फिल्म में रानी मुखर्जी और शाबाद खान बतौर लीड एक्टर थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। फिल्म का बजट 2 करोड़ रुपए था और कमाई 3 करोड़ थी। बता दें कि रानी, डायरेक्टर राम मुखर्जी की बेटी और शादाब अमजद खान के बेटे है।
फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और क्लासिकल डांसर, म्यूजिशियन की बेटी मेघना कोठारी ने 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू किया था। यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई और मेघना इसके बाद ज्यादा फिल्मों में नजर ही नहीं आई। इस फिल्म को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था। 6 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.7 करोड़ का बिजनेस किया था।
2003 में आई फिल्म चुरा लिया है तुमने में संजय खान के बेटे जायद खान और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। 7 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने महज 15 लाख रुपए का कमाई की थी।
ये भी पढ़ें
इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल
कपूर खानदान में इनको भैया-दीदी बोलेगी आलिया भट्ट की बेटी, बच्चन फैमिली के 2 बच्चों से भी खास रिश्ता
इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP
1 फिल्म बनाने इतने करोड़ वसूलते हैं ये 8 डायरेक्टर, लिस्ट में TOP पर बॉलीवुड का निर्देशक नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।