- Home
- Entertianment
- Bollywood
- यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन
यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, सिंगिंग रियलिटी शो के एपिसोड के लिए बप्पी लहरी ने कंटेस्टेंट्स के सामने एक शर्त रखी थी। जिसमें आने से पहले बप्पी लहरी ने कहा कि जो भी कंटेस्टेंट अच्छा परफॉर्म करेगा, बप्पी लहरी उन्हें एक चेन गिफ्ट करेंगे। बप्पी दा के इस ऐलान के बाद सभी कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की।
बप्पी दा के सोने की चेन देने के ऐलान करने और इसे जीतने के लिए कंटेस्टेंट ने खूब मेहनत की। जिसका एक वीडियो भी उन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी सिंगिंग से बप्पी लहरी का दिल जीतने वाले उत्तराखंड के पवनदीप राजन थे। जिन्होंने शो में 'किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है' गाना गाया। इसके साथ ही उन्होंने पियानो भी बजाया।
बता दें कि पवनदीप की परफॉर्मेंस देखकर बप्पी लहरी ने न सिर्फ खुश होकर उन्हें गोल्डन चेन दी बल्कि अपने साथ गाने का मौका भी दिया था। लेकिन अब बप्पी दा इस दुनिया को छोड़कर अलविदा कह गए। उनको आर्दश मानने वाले युवा सिंगर उनके इस तरह जाने से बेहद दुखी हैं।
बता दें कि बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 कोलकाता शहर में हुआ था। बप्पी दा ने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। लोगों के बीच उनकी पहचान एक ऐसे संगीतकार की है, जो हमेशा सोने के चेन और अन्य गहनों से लदे रहते थे। उन्होंने अपने सफर के दौरान कई हिट गाने गाए हैं।
बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था। वह हर समय अपने गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां पहने रहते थे।बप्पी दा को गोल्ड ज्वेलरी पहनने की प्रेरणा अमेरिकन रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से मिली थी। एक इंटरव्यू बप्पी दा ने इसका खुलासा किया था। बप्पी ने दा ने बताया था कि हॉलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली सोने की चेन पहनते थे और मुझे वह काफी पसंद थे। तब बप्पी दा अकसर सोचते थे कि अगर वे भी फेमस हो गए, तो इसी तरह से सोना पहनेंगे। अपनी एक अलग छवि बनाएंगे। ऐसा आगे चलकर हुआ भी।