- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 10 फिल्में जो 3 दिन में पहुंची 100 करोड़ CLUB में, लिस्ट में आमिर-सलमान-SRK शामिल पर गायब ये 2 दिग्गज
10 फिल्में जो 3 दिन में पहुंची 100 करोड़ CLUB में, लिस्ट में आमिर-सलमान-SRK शामिल पर गायब ये 2 दिग्गज
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। देश में ही नहीं विदेशों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। और यहीं वजह है कि फिल्म ने महज तीन दिन में ही 100 करोड़ के क्लब एंट्री मारी। वैसे, आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र से पहले ऐसी 10 फिल्में है, जिन्होंने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। इनमें सिर्फ सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान की फिल्में ही नहीं बल्कि साउथ स्टार प्रभास की फिल्म भी शामिल है। हालांकि, टॉप 10 की लिस्ट में बॉलीवुड के 2 धुरंधर स्टार यानी अक्षय कुमार और अजय देवगन गायब है। नीचे पढ़ें वो कौन-कौन सी फिल्में है, जिन्होंने 3 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली थी...

2017 में आई साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने 3 दिन में 121 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अनुष्का शेट्टी के साथ वाली इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 510.99 करोड़ रहा।
आमिर खान की दंगल जो 2016 में आई थी, ने भी 3 दिन में ही 107 करोड़ रुपए कमा लिए थे। फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 387.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
रणबीर कपूर की फिल्म संजू भी इस लिस्ट में शामिल है। परेश रावल, सोनम कपूर और विक्की कौशल वाली इस फिल्म ने 3दिन में 119 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 342.53 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म 2018 में आई थी।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने भी 3 दिन में ही 115 करोड़ का बिजनेस किया था। 2017 में आई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने भी 3 दिन में 101 करोड़ रुपए कमा लिए थे। 2015 में आई करीना कपूर के साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपए कमाए थे।
2019 में आई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने भी 3 दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 317.91 करोड़ की कमाई की थी।
2016 में आई सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान भी इस लिस्ट में शामिल है। 3 दिन में 105 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ रुपए कमाए थे।
कैटरीना कैफ और आमिर खान की फिल्म धूम 3 ने भी महज 3 तीन में ही 1118 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। वहीं, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म मे 284.27 करोड़ रुपए कमाए थे।
सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने भी 3 दिन में ही 101 करोड़ के क्लब में धांसू एंट्री मारी थी। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर 210.16 करोड़ रुपए कमाए थे।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर भी इस लिस्ट में शामिल है। फिल्म ने 3 दिन में 109 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें
18 दिन में इतने किलो वजन कम कर Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट ने दिखाया SEXY फिगर, लोग बोले- आग लगा दी
जिम वियर में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट की पतली कमर, PHOTOS क्लिक करने हर किसी का मोबाइल हुआ ऑन
Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक
SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों
KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।