- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Celebs Spotted: छुपते-छुपाते BF अर्जुन कपूर के साथ करीना के घर पहुंचीं मलाइका, बैग से छुपाती रहीं ड्रेस
Celebs Spotted: छुपते-छुपाते BF अर्जुन कपूर के साथ करीना के घर पहुंचीं मलाइका, बैग से छुपाती रहीं ड्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया के कैमरे देखते ही मलाइका नजरें बचाते हुए तेज कदमों के साथ करीना के घर के अंदर जाती दिखीं। वहीं अर्जुन कपूर कार में बैठे नजर आए।
इस दौरान ऐसा लगा कि मलाइका अपनी ड्रेस की वजह से थोड़ा अन ईजी फील कर रही हैं। वो कई बार बैग से अपनी ड्रेस को छुपाती भी नजर आईं।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं। कोरोना लॉकडाउन के वक्त भी अर्जुन कपूर मलाइका के घर में ही नजर आए थे।
अनन्या पांडे रविवार को बैस्टियान रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान अनन्या ने व्हाइट शॉर्ट्स और टॉप पहना था। इसके साथ ही उन्होंने रेड एंड व्हाइट Shrug से अपने लुक को कम्प्लीट किया था।
वहीं अनन्या के मम्मी-पापा भी इस दौरान उनके साथ ही थे। चंकी पांडे जहां नेवी ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में दिखे तो वहीं उनकी पत्नी भावना ब्लैक आउटफिट में नजर आईं।
करण जौहर रविवार को फिल्मसिटी में बिग बॉस ओटीटी के सेट पर नजर आए। इस दौरान करण जौहर एक अलग ही टशन में दिखे। करण जौहर ब्लू एंड ब्लैक ड्रेस में पोज देते नजर आए। उन्होंने ब्लैक गॉगल लगा रखा था।
बिग बॉस विनर प्रिंस नरूला रविवार को टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान प्रिंस जहां ट्रैक सूट में दिखे तो वहीं एरिका ने ब्लैक पैंट के साथ ब्राउन शर्ट कैरी की थी।
निक्की तंबोली भी फिल्मसिटी में लगे बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान निक्की ब्लू स्कर्ट और लाइट पिंक टॉप में दिखीं। निक्की ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था।
कार्तिक आर्यन रविवार को अंधेरी में एक स्टूडियो के बाहर नजर आए। इस दौरान कार्तिक लोअर, टी-शर्ट और जैकेट में दिखे। कार्तिक आर्यन यहां कार से नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलट से पहुंचे थे।
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान करिश्मा जींस-टीशर्ट में दिखीं। करिश्मा ने ब्लैक गॉगल से अपने लुक को कम्प्लीट किया था।