- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इस साल निशी सिंह से पहले इन टीवी एक्टर्स का हुआ निधन, कोई 70 तो कोई मात्र 41 की उम्र में छोड़ गया साथ
इस साल निशी सिंह से पहले इन टीवी एक्टर्स का हुआ निधन, कोई 70 तो कोई मात्र 41 की उम्र में छोड़ गया साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क. (Nishi Singh Bhadli Passed Away) टीवी सीरियल 'इश्कबाज' और 'कुबूल है' में नजर आईं 50 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस निशी सिंह (Nishi Singh) भादली का रविवार दोपहर 3 बजे निधन हो गया। वे पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बेड रेस्ट पर थीं। बीते 17 सिंतबर की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि निशी को फरवरी 2020 को दूसरा स्ट्रोक आया था, जिससे वो ठीक हो रही थीं। हालांकि इस साल मई में उन्हें फिर से एक स्ट्रोक आया और इससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। बहरहाल, सिर्फ निशी नहीं नहीं इस साल अब तक कई और टीवी एक्टर्स हमारे बीच नहीं रहे। इस खबर में जानिए उन सभी कलाकारों के बारे में...

दीपेश भान
टीवी के मशहूर सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' फेम दीपेश भान उर्फ मलखान का 23 जुलाई को निधन हो गया था। दीपेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे हर रोज रील्स शेयर करते थे। इसके अलावा वे फिटनेस फ्रीक भी थे और उनकी उम्र मात्र 41 वर्ष थी।
मिथिलेश चतुर्वेदी
'कोई मिल गया' और 'फ़िज़ा' जैसी फिल्मों में नजर आए एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने फिल्मों में काम करने से पहले कई टीवी शोज किए थे। वे टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम थे। मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम लखनऊ में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें, तो निधन के कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था।
रसिक दवे
90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल 'महाभारत' में नंद के किरदार के लिए पहचाने जाने वाले रसिक दवे का 29 जुलाई को निधन हो गया था। वे 65 वर्ष के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किडनी खराब होने की वजह से अभिनेता ने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली थी। रसिक दवे पिछले 2 सालों से डायलसिस पर थे लेकिन उनका आखिरी एक महीना बहुत ज्यादा दर्दनाक रहा।
सलीम घौस
'ये जो है जिंदगी',' सुबह', 'भारत एक खोज' और 'संविधान' जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर सलीम घौस (Salim Ghouse) का 28 अप्रैल को 70 वर्ष की आयु में निधन हुआ। सलीम कई भाषाओं के टीवी शोज और फिल्मों में एक्टर और डबिंग कलाकार के रूप में कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। सलीम ने टीवी सीरियल 'वागले की दुनिया' (Wagle Ki Duniya) में भी काम किया था।
शिव कुमार सुब्रमण्यम
इस साल 11 अप्रैल को टीवी एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam death) का देर रात निधन हो गया था। उनके निधन की वजहों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। शिव 'मुक्ती बंधन' और '24' जैसे शोज में नजर आए थे।
प्रवीन कुमार सोबती
इसी साल बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में निधन हो गया था।
और पढ़ें...
जिम के बाहर हॉट लुक में स्पॉट हुईं शर्मा सिस्टर्स, ग्रीन मैक्सी ड्रेस में खूबसूरत लगीं करीना कपूर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।