- Home
- Entertianment
- Bollywood
- बेशरम रंग सहित 6 विवादों से पड़ा दीपिका पादुकोण का पाला, टुकड़े-टुकड़े गैंग से भी जुड़ा नाम
बेशरम रंग सहित 6 विवादों से पड़ा दीपिका पादुकोण का पाला, टुकड़े-टुकड़े गैंग से भी जुड़ा नाम
- FB
- TW
- Linkdin
दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा उसके कंटेंट और वल्गैरिटी की वजह से चर्चा में रहती हैं । वहीं कई बार उन्होंने खुद आफत मोल ली है। इसी वजह से इंटरनेट पर उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन का नाम भी दिया चुका है ।
जेएनयू कंट्रोवर्सी
दीपिका पादुकोण का जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग का सपोर्ट करना सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही है। वे अपने होम प्रोडक्शन की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंची थी। इससे पहले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे।
वहीं जब दीपिका इन छात्रों का सपोर्ट करने वहां पहुंची तो इंटरनेट पर उनके खिलाफ एक वर्ग खड़ा हो गया था। इसके बाद छपाक फिल्म का बायकॉट शुरु हो गया था।
‘छपाक’ का विरोध
जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने के बाद छपाका का बायकॉट किया जा रहा था। वहीं सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में मुस्लिम आरोपी को हिंदू बताए जाने पर भी बहुत विवाद हुआ था।
मूवी एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी पर बेस्ड थी। वहीं उस पर रियल में जिस आरोपी ने एसिड फैंका ता वो एक मुस्लिम था, वहीं फिल्म में एक हिंदु लड़का आरोपी बताया गया था। इसको लेकर कई संगठनों जमकर बवाल काटा था।
सुशांत सिंह राजपूत का जांच में ड्रग्स केस से जुड़ा नाम
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स ने जब जांच शुरु की तो दीपिका की एक चैट से खुलासा हुआ था कि वे भी ड्रग्स लेती हैं। दरअसल उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से व्हाट्सचैट में हैश के इस्तेमाल की बात सामने आई थी । दीपिका से सितंबर 2020 में इस मामले में एनसीबी ने कई घंटे तक पूछताछ की थी । वहीं बाद में दीपिका पर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे ।
बेशरम रंग
दीपिका पादुकोण को हाल ही में पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है। फिल्म के बायकॉट की धमकी दी गई है।
वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में फिल्म रिलीज़ ना होने देने की बात भी कही है। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ने भी भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़ने की धमकी दी थी।
दीपिका को बताया गया विदेशी नागरिक
दीपिका भारतवंशी जरुर हैं लेकिन उनका जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था । दरअसल दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं । दीपिका के जन्म के समय वे अपनी पत्नी को भी साथ ले गए थे। इसी दौरान दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था। महाराष्ट्र चुनावों में जब दीपिका मतदान करने पहुंची तो लोगों ने उनका नागरिकता पर सवाल उठाए थे ।
‘पद्मावत’ के दौरान भी खूब मचा हल्ला
फिल्म पद्मावत में हीरो के मुकाबले विलेन की छवि को बढ़ाचढ़ा कर दिखाने और पद्मावती का मुगल शासक के साथ सपने में रोमांस करने के सीन को लेकर करणी सेना और अन्य संगठनों ने फिल्म का विरोध किया था। राजस्थान में शूटिंगके दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हमला किया था। दीपिका पादुकोण को भी धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की