- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी से एक घिनौना काम करवाना चाहता था ये शख्स, धर्मेन्द्र ने सरेआम मारा था तमाचा
Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी से एक घिनौना काम करवाना चाहता था ये शख्स, धर्मेन्द्र ने सरेआम मारा था तमाचा
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेन्द्र (Dharmendra) 86 साल के हो गए हैं। 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना के पास साहेनवाल में पैदा हुए धर्मेन्द्र को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था। धर्मेन्द्र ने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धर्मेन्द्र को फिल्मों में उनके गुस्से और एक्शन सीन की वजह से जाना जाता था। आज से 40 साल पहले लोगों ने धर्मेंद्र का गुस्सा उस वक्त देखा था, जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई (Subhash Ghai) की एक हरकत पर उन्हें सरेआम तमाचा मारा था। जानें क्यों तिलमिलाए थे धर्मेन्द्र...
| Published : Dec 08 2021, 06:13 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1981 में रिलीज हुई फिल्म क्रोधी के सेट पर धर्मेन्द्र ने सुभाष घई को थप्पड़ मारा था। उस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक सीन के लिए बिकनी पहनने को कह दिया था।
सुभाष घई के ऐसा कहने पर हेमा मालिनी (Hema Malini) ने बिकिनी पहनने से मना कर दिया था। हालांकि, जब सुभाष घई ने काफी जोर डाला तो हेमा मालिनी स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकनी पहनने को तैयार हो गईं। तब तक ये बात धर्मेन्द्र को नहीं मालूम थी।
लेकिन जैसे ही ये बात धर्मेंद्र (Dharmendra) को पता चली तो वो गुस्से से लाल हो गए। इसके बाद, धर्मेंद्र ने शूटिंग सेट पर ही सुभाष घई को तमाचा मार दिया था। कहा जाता है कि उन्होंने गुस्से में एक नहीं बल्कि कई थप्पड़ मारे थे। बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत ने किसी तरह उनका गुस्सा शांत करवाया था। धर्मेंद ने इस घटना के बाद सुभाष घई को सरेआम चेतावनी भी दी थी।
अचानक हुए इस वाकये के बाद सुभाष घई काफी घबरा गए थे। उनकी घबराहट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने फिल्म से वो सीन ही डिलीट करवा दिया था। फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी के अलावा जीनत अमान (Zeenat Aman) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने भी अहम किरदार निभाया था।
फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) का बड़ा रोल नहीं था बल्कि उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम फूलवती था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा धर्मेन्द्र की पत्नी बन चुकी थीं। धर्मेन्द्र ने 1980 में ही हेमा मालिनी से शादी कर ली थी और उनकी शादी को करीब सालभर ही हुआ था।
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेंद्र-हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी। तब तक धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर जम चुके थे और हेमा एक ही फिल्म (सपनों के सौदागर 1968) में नजर आई थीं, और वो भी फ्लॉप रही थी।
हालांकि, धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं। धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे। दोनों की नजदीकियां फिल्म 'शोले' (Sholay) 1975 की शूटिंग के दौरान बढ़ी और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। ये वो वक्त था जब धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। उन्होंने 1954 में सनी देओल की मां प्रकाश कौर से शादी की थी।
धर्मेन्द्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की शादी बेहद सादे अंदाज में हुई थी। दूल्हे धर्मेन्द्र न तो बारात लेकर आए और न घोड़े पर सवार हुए, लेकिन दुल्हन के बंगले पर कन्नड़ संगीत गूंज रहा था। पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया था। विवाह होने के बाद जो मेहमान आए थे उन्हें परंपरा के मुताबिक केले के पत्ते पर भोजन कराया गया। उपमा, चावल, रसम और सांभर जैसे पकवान परोसे गए थे।
ये भी पढ़ें -
जब इस शख्स ने धर्मेन्द्र के साथ की चीटिंग तो बरस पड़े सनी देओल, फिर डायरेक्टर से करवाया था ये काम
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर