- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर दिखे दिलीप कुमार, पत्नी सायरा बानो ने पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा साथ
अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर दिखे दिलीप कुमार, पत्नी सायरा बानो ने पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा साथ
मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में हो रही दिक्कत के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से घर जाते वक्त दिलीप कुमार की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें वे स्ट्रेचर पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर मास्क लगा है। वहीं, इस दौरान पत्नी सायरा बानो ने एक पल के लिए भी पति का साथ नहीं छोड़ा। 98 साल के दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे थे। उन्हें रविवार को भर्ती किया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) लगातार पति की सेहत को लेकर अपडेट दे रही थी। नीचे पढ़े आखिर क्यों दिलीप कुमार को अस्पताल में किया गया भर्ती...

अस्पताल से निकलते वक्त दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी सायरा बानो साथ थीं और उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी।
अस्पताल से निकलने के बाद सायरा बानो ने कहा- दिलीप कुमार के फेफड़ों से पूरी तरह से पानी निकाल दिया गया और अच्छी तरह से आराम फरमाने के बाद अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें घर में तमाम तरह के एहतियात बरतने और एंटी-बायोटिक्स देने के लिए कहा है। आप सभी लोगों की मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।
उनके करीबी फैसल फारुखी ने ट्वीट कर बताया- आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के साथ दिलीप साहब हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे हैं। आप लोगों का असिमित प्यार और स्नेह, हमेशा साहब के दिल को छू जाता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार का प्ल्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन बुधवार को किया गया था और उनके फेफड़ों से 350 मिली लीटर पानी निकाला गया था। डॉक्टर नितिन गोखले और डॉ. जलील पारकर की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई।
ऑपरेशन के बाद डॉ. पारकर ने बताया था कि फिलहाल दिलीप कुमार को आईसीयू में रखा गया है और प्ल्यूरल एस्पीरेशन सर्जरी के बाद उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी पहले से अच्छा हो गया है।
दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत की खबर की अफवाह उड़ी थी, जिसे देखते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनकी सेहत का अपडेट शेयर किया था और साथ ही एक फोटो भी शेयर की थी।
सायारा ने दिलीप कुमार के ट्विटर से एक पोस्ट करते हुए लिखा था-पिछले कुछ दिनों से मेरे पति युसुफ खान की तबियत नासाज होने के चलते उन्हें मुंबई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पोस्ट की मदद से मैं आप सभी के प्यार और उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे दिलीप कुमार साहब की सेहत स्थिर है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।