- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'लड़के ने SEX किया तो...'., पढ़िए 'Ek Villain Returns' के 20 जबर्दस्त डायलॉग
'लड़के ने SEX किया तो...'., पढ़िए 'Ek Villain Returns' के 20 जबर्दस्त डायलॉग
एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham), दिशा पाटनी (Disha Patani) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) स्टारर 'एक विलेन रिटर्न्स' (शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भले ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन यह कुछ हद तक दर्शकों का दिल जीत रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सस्पेंस से तो भरी है ही, इसके कई डायलॉग्स भी शानदार हैं। खासकर दिशा पाटनी के हिस्से में जो डायलॉग्स आए हैं, वे काफी अच्छे बन पड़े हैं। फिल्म की कहानी मोहित सूरी और असीम अरोड़ा ने मिलकर लिखी है, जबकि डायलॉग्स का क्रेडिट सिर्फ असीम अरोड़ा को जाता है। पेश हैं 'एक विलेन रिटर्न्स के 20 डायलॉग्स, देखें स्लाइड्स...

2. जैसे रावण अपनी कहानी का और दुर्योधन अपनी कहानी का हीरो है, वैसे हर विलेन अपनी कहानी का हीरो होता है। फर्क बस इतना है कि हीरो की स्टोरी आप सब जानते हैं, एक विलेन की कहानी कोई नहीं जानता - जे डी चक्रवर्ती
4.हीरो की यही है तो है कमजोरी, उसके लिए हीरोगिरी है जरूरी। अंकल मैं हीरो नहीं, मैं हूं इस लव स्टोरी का विलेन- अर्जुन कपूर
6.विलेन जितना बड़ा दिखता है ना, ऑटोमैटिकली हीरो उससे बड़ा बन जाता है : शाद रंधावा
7. तुझे नमक और चीनी लगाकर अचार की बरनी में हमेशा के लिए रख देना चाहिए, पूरी मुंबई में तू एक ही पीस है : दिशा पाटनी
9. टार्गेट के पीछे नहीं जाती रसिका, टार्गेट खुद चलकर पास आएगा- दिशा पाटनी
10. सहते रहने से दर्द कम नहीं हो जाता : दिशा पाटनी
12. जिंदगी ने वैसे ही काटके रखी हुई है और अब ये बाइक वाले जोकर भी काटके जाएंगे : दिशा पाटनी
13. प्यार न हारता है, न मरता है : अर्जुन कपूर
15. सच का एक ही रूल है भैरव, मार दो या मर जाओ : दिशा पाटनी
16. जान से मार दे, छोड़ दिया तो मैं मार दूंगा : अर्जुन कपूर
18. डर लोगों से बुरी चीज़ें कराता है और प्यार भी लोगों से बुरी चीज़ें करवाता है। मैं कौन हूं? तेरा डर या तेरा प्यार : दिशा पाटनी
20. प्यार एकतरफा होकर भी पूरा होता है, पर तूने नफरत की : अर्जुन कपूर
और पढ़ें...
130 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सोनू सूद, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई
एयरपोर्ट पर 78 साल की मां तनुजा का हाथ थामे दिखीं काजोल, पैपराजी को देख बोलीं- हमें रिकॉर्ड मत करो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।