- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Sanjay Khan Birthday:4 बच्चों के पिता होने के बाद भी Hritik Roshan के Ex ससुर का रहा इस हीरोइन से अफेयर
Sanjay Khan Birthday:4 बच्चों के पिता होने के बाद भी Hritik Roshan के Ex ससुर का रहा इस हीरोइन से अफेयर
मुंबई। ऋतिक रोशन के एक्स ससुर और एक्टर संजय खान (Sanjay khan) 81 साल के हो गए हैं। 3 जनवरी, 1941 को बेंगलुरु में पैदा हुए संजय खान ने 1964 में आई चेतन आनंद (chetan anand) की फिल्म हकीकत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। संजय खान ने जरीन खान से शादी की और उनके 4 बच्चे हैं। हालांकि, शादीशुदा और 4 बच्चे होने के बाद भी उनका अफेयर एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ था। दोनों एक फिल्म में काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे। हालांकि, जब ये बात संजय खान की पत्नी को पता चली तो काफी बवाल हुआ था। जब संजय खान ने जीनत अमान को सरेआम पीटा..
| Published : Jan 03 2022, 12:02 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कहा तो ये भी जाता है कि जीनत अमान और संजय खान ने फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। हालांकि, जब दोनों के रिलेशन के बारे में संजय खान की वाइफ जरीन को पता चला तो काफी हंगामा हुआ। आखिरकार जीनत और संजय का रिश्ता खत्म हो गया।
संजय खान शॉर्ट टेम्पर थे। वे अक्सर जीनत अमान के साथ मारपीट करते थे। संजय और जीनत को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि साल 1979 में मुंबई के होटल ताज में एक पार्टी के दौरान संजय खान ने न सिर्फ जीनत पर हाथ उठाया बल्कि पब्लिकली उनकी जमकर पिटाई की थी।
कहा जाता है कि संजय खान ने जीनत को इतना मारा था कि पिटाई की वजह से उनका जबड़ा तक टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। ये बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी 'द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' में खुद लिखी है।
संजय खान और उनकी पत्नी जरीन खान के 4 बच्चे हैं। बेटा जायद खान, बेटी सुजैन खान, फराह खान अली और सिमोन खान। संजय खान बॉलीवु़ड एक्टर फरदीन खान के चाचा हैं। फरदीन के पापा फिरोज खान और संजय खान भाई हैं। इसके साथ ही रितिक रोशन संजय खान के एक्स दामाद हैं। संजय खान की बड़ी बेटी सुजैन की शादी ऋतिक से हुई थी। हालांकि, बाद में दोनों का तलाक हो गया।
संजय खान ने फिल्मों के साथ ही साथ टीवी सीरियल टीपू सुल्तान में भी काम किया है। एक बार जब टीपू सुल्तान की शूटिंग मैसूर के प्रीमियर स्टूडियो में हो रही थी, तभी सेट ललित महल पैलेस में आग लग गई थी। दरअसल, 4 फरवरी, 1989 को देर रात टीपू सुल्तान के शादी का सीन फिल्माया जा रहा था। तभी आतिशबाजी के दौरान सेट पर आग लग गई, जिसमें 42 लोगों की मौत हुई थी।
हादसे में संजय खान समेत 25 लोग घायल हुए थे। इस दौरान संजय खान करीब 65 फीसदी तक जल गए थे। उन्हें करीब 13 महीने तक अस्पताल में एडमिट रखना पड़ा था और उस दौरान उनकी 73 बार सर्जरी हुई थी। इतनी सर्जरी के बाद भी उनकी स्किन का कलर आज भी अलग ही नजर आता है।
संजय खान ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें हकीकत, दोस्ती, दिल्लगी, बेटी, एक फूल दो माली, इंतकाम, पुष्पांजलि, हसीनों का देवता, उपासना, धड़कन, बाबुल की गलियां, धुंध, त्रिमूर्ती, दुनिया का मेला, नागिन, चांदी-सोना, कुर्बानी, अब्दुल्ला और काला धंधा गोरे लोग जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें :
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान
सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर