- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर ने लॉन्च किया 'लव यू लोकतंत्र' का ट्रेलर और म्युज़िक, वकील अमित कुमार निभाएंगे लीड रोल
जैकी श्रॉफ, जावेद अख्तर ने लॉन्च किया 'लव यू लोकतंत्र' का ट्रेलर और म्युज़िक, वकील अमित कुमार निभाएंगे लीड रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Jackie Shroff Javed Akhtar launch Love You loktantra trailer and music : रियल लाइफ वकील अमित कुमार अब एक फ़िल्म में इसी किरदारको निभाते नज़र आएंगे। फेमस गीतकार, लेखक जावेद अख्तर और सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ ने जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी पॉलिटिकल सटायर कॉमेडी फिल्म "लव यू लोकतंत्र" का ट्रेलर और म्युज़िक को लांच किया है। लॉन्चिंग के दौरान पूनम ढिल्लो, कश्मीरा शाह सहित कई सेलेब्रिटीज़ भी मौजूद रहीं। फ़िल्म के कलाकारों में ईशा कोपिकर, रवि किशन, सपना चौधरी, स्नेहा उल्लाल, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, मनोज जोशी और अमित कुमार भी मौजूद रहे। देखें इवेंट की पिक्स...

यह एक पॉलिटिकल सटायर कॉमेडी मूवी है । इसमें रियलिस्टिक कंटेट देखने को मिलेगा। मूवी के अंत में दर्शकों के लिए एक मैसेज भी है।
लॉन्चिंग इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित, सिंगर शान, अभिजीत भट्टाचार्य और अमृता फडणवीस भी मौजूद रहीं । फ़िल्म के लेखक संजय छैल, म्यूजिक डायेरक्टर ललित पंडित हैं। लॉन्चिंग के मौके पर ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी भी मौजूद रहे।
इस फ़िल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी पारी शुरू कर रहे अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट में तो हम एडवोकेट के रूप में काम करते हैं मगर यहां बतौर वकील अभिनय करना काफी चैलेंजिंग था।
यह पिक्चर करने का एक्सपीरिएंस अच्छा रहा। कोविड के दौरान हमने शूटिंग की। हम काफी समय से फ़िल्म बनाने का सोच रहे थे लेकिन कोई कहानी मुझे पसन्द नहीं आ रही थी। फिर संजय छैल ने मुझे स्टोरी आइडिया दिया।
अमित ने बताया कि महाराष्ट्र की राजनीति में हाल में जो कुछ हुआ वैसा ही कुछ हमने इस फ़िल्म की कहानी में डेढ़ साल पहले सोचा था। यह इत्तेफाक है कि हमारी कल्पना हकीकत में बदल गई।
संजय छैल ने इस मूवी को लिखा है। डायरेक्टर अभय निहलानी ने बड़ी मेहनत से अपनी जिम्मेदारियां निभाई। अली असगर ने फ़िल्म में काफी महत्वपूर्ण रोल बखूबी अदा किया है। ईशा कोपिकर ने बताया कि लव यू लोकतंत्र में वह एक सीएम की भूमिका निभा रही हैं। यह पॉलिटिकल सटायर है इसका स्क्रीन प्ले बहुत ही फनी और शानदार है। यह आपको जाने भी दो यारों की याद दिला देगी।
द कपिल शर्मा शो से फेमस हुए कृष्णा अभिषेक इस फ़िल्म में एक गाने स्पेशल गेस्ट के तौर पर डांस परफॉर्म करते दिखेंगे। लॉन्चिंग के मौके पर कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा शाह के साथ इस गाने का हुक स्टेप भी करके दिखाया।
कृष्णा ने कहा कि यह एक माइंड ब्लोइंग सांग है, यह मेरे फेवरेट गीतों में शुमार हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं डांस करने के लिए हमेशा आगे रहता हूं, क्योंकि मुझे डांस बेहद पसंद है, यह मेरा पैशन है। यह गाना मुझे जैसे ही ऑफर हुआ मैंने तुरंत हामी भर दी क्योंकि यह बेहतरीन डांस नम्बर है। वहीं कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने कहा कि मेरा हब्बी आइटम बॉय बन गया है। मुझे तो यह गाना बहुत ही अच्छा लगा।
ईशा कोपिकर, मनोज जोशी, स्नेहा उल्लाल, रवि किशन भी इस मूवी में अहम किरदार में नज़रआएंगे। रवि किशन ने एमपी होने के बावजूद फिल्म के लिए समय निकाला। वही शान ने इस फिल्म का गानों में अपनी आवाज़ दी है।
ये भी पढ़ें
क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS
क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये
फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।