- Home
- Entertainment
- Bollywood
- काम्या पंजाबी ने नहीं किया छोटी बहू का सपोर्ट तो भड़के लोग, एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
काम्या पंजाबी ने नहीं किया छोटी बहू का सपोर्ट तो भड़के लोग, एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मुंबई। छोटी बहू के नाम से पॉपुलर हुईं रुबीना दिलाइक इस समय बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं। रुबीना के फैन चाहते हैं कि वो ही बिग बॉस की विनर बनें। बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) भी रुबीना दिलाइक को ही सपोर्ट कर रही हैं लेकिन रुबीना की अर्शी खान (Arshi Khan) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) से हुई लड़ाई काम्या पंजाबी को पसंद नहीं आई।

काम्या को रूबीना दिलाइक का बिहैवियर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। काम्या पंजाबी का कहना है कि रुबीना दिलाइक को सपोर्ट ना करने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट भी झेलने पड़ रहे हैं।
एक इंटरव्यू में काम्या पंजाबी ने कहा- रुबीना टीवी सीरियल शक्ति : अस्तित्व के एहसास की में मेरी को-एक्ट्रेस थीं और हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। मैं उसे सच में पसंद करती हूं और सपोर्ट भी करती हूं।
रुबीना ने आगे कहा- वो जब भी शो में कुछ अच्छा करती है, तो मैं उसका समर्थन करती हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जब वो कुछ गलत करेगी तब भी मैं उसको सपोर्ट करूंगी। रुबीना ने शो में जो कुछ भी किया, वो मुझे पसंद नहीं आया।
काम्या ने आगे कहा- मैंने इस पर आपत्ति जताई तो लोग मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि तुम्हारे जैसी दोस्त हो तो दुश्मन की क्या जरूरत है? लेकिन मेरा भी स्टैंड क्लियर है। मैं गलत को गलत और सही को सही बोलूंगी। आंख बंद करके मैं किसी का सपोर्ट नहीं कर सकती।
हालांकि इससे पहले बीबी पंचायत टास्क के बाद रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। यहां तक कि अभिनव पत्नी रुबीना दिलाइक पर बुरी तरह बरस पड़े थे। इस पर काम्या पंजाबी ने रुबीना का सपोर्ट करते हुए अभिनव को खरी-खोटी सुनाई थी।
काम्या पंजाबी ने अपने ट्वीट में लिखा था- अभिनव तुम बिग बॉस के घर में हो। ये रियलिटी शो है ना कि तुम्हारा घर। तुम नेशनल टीवी पर हो इसलिए अपनी बीबी की सेल्फ रेस्पेक्ट का ध्यान रखो, क्योंकि यहां तुम दोनों को पूरी दुनिया देख रही है।
इतना ही नहीं, बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी भी रुबीना दिलैक के सपोर्ट में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि अच्छा है कि रुबीना की आंखें तो खुलीं और अब वो उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही रुबीना और अभिनव के बीच की तकरार खत्म हो जाए।
बता दें कि काम्या ने दिल्ली के बिजनेसमैन शलभ डांग से पिछले साल 10 फरवरी को शादी की थी। काम्या पंजाबी पहले से ही तलाकशुदा और 10 साल की एक बेटी आरा की मां है। उन्होंने शलभ डांग के साथ दूसरी शादी की है। काम्या की पहली शादी बंटी नेगी से हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।