- Home
- Entertianment
- Bollywood
- स्विम सूट में भांजे के साथ पूल में मस्ती करती दिखीं Kangana, एक बोला- बच्चों के सामने तो शरम कर लो : PHOTOS
स्विम सूट में भांजे के साथ पूल में मस्ती करती दिखीं Kangana, एक बोला- बच्चों के सामने तो शरम कर लो : PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना ने भांजे के साथ पूल में डे आउटिंग की फोटो शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- वॉटर पार्क में मेरे किडी के साथ एक दिन। मैं बिल्कुल भी वॉटर पर्सन नहीं हूं, जबकि उसे पानी से बेहद प्यार है। फिर भी मैंने एन्जॉय किया, शायद इसलिए क्योंकि वो यहां आकर बेहद खुश था।
इन फोटोज में कंगना रनोट ब्लैक मोनोकिनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर बड़ी सी हैट पहन रखी है। कंगना पूल में अपने भांजे के साथ खूब एन्जॉय करती दिख रही हैं। खुद को कूल लुक देने के लिए कंगना ने गॉगल भी पहना था।
कंगना की तस्वीरें देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- बच्चों के सामने तो शरम कर लो। वहीं एक और शख्स ने कहा- हमारी भारतीय संस्कृति को आगे लेकर जाती हुई सभ्य नारी। एक अन्य ने कहा- बात संस्कृति की करती है ये लेकिन अपने लिए कुछ नहीं सोचती। दूसरों को बहुत ज्ञान देती है।
एक शख्स ने लिखा- ये वही मैडम हैं, जो कभी दूसरी हीरोइंस को बोलती थी कि अच्छे कपड़े पहनो। लेकिन खुद ऐसे कपड़े पहनती है। शर्म करो, चुल्लू भर पानी में डूब मरो। एक शख्स ने कहा- दीदी नहाने गई थी, टॉवेल भूल गई है।
बता दें कि इससे पहले इससे पहले कंगना अपनी बहन रंगोली चंदेल और भांजे के साथ एक कैफे में आइसक्रीम एन्जॉय करती नजर आई थीं। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर भांजे के साथ फोटो भी शेयर की थी।
हाल ही में कंगना रनोट ने अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की रैपअप पार्टी रखी थी। इसमें वो सफेद रंग की ब्रालेट ड्रेस में नजर आई थीं। कंगना की इस पार्टी में उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थीं। कंगना को ब्रालेट ड्रेस में देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ जमकर कमेंट्स किए थे।
कंगना की तस्वीर देखकर एक शख्स ने पूछा था- आप राज कुंद्रा की फिल्म का ऑडिशन देने जा रही हैं क्या? वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- खूब लंबी-लंबी फेंकती थी बहन, कहां गए तेरे संस्कार। सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, शर्म नहीं आती क्या तुम्हें जो इतनी न्यूडिटी फैला रही हो।
बता दें कि फिल्म 'धाकड़' में कंगना रनोट एक्शन सीन करती नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर जनीश घई और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई है। फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज हो सकती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना धाकड़ के अलावा फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके अलावा वो तेजस, अपराजित अयोध्या, और इमली जैसी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।