- Home
- Entertianment
- Bollywood
- करीना-सैफ नहीं बल्कि इनकी तरह दिखता है छोटा बेटा, नाना रणधीर कपूर ने खुलासा करते हुए कही ये बात
करीना-सैफ नहीं बल्कि इनकी तरह दिखता है छोटा बेटा, नाना रणधीर कपूर ने खुलासा करते हुए कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरव्यू के दौरान जब रणधीर कपूर से पूछा गया कि सैफ और करीना का छोटा बेटा अपनी मां की तरह दिखता है या पापा की तरह? तो इस पर रणधीर ने कहा- मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं। वैसे, वहां मौजूद सभी लोगों का कहना है कि करीना का छोटा बेटा अपने बड़े भाई तैमूर जैसा दिखता है।
इससे पहले रविवार को रणधीर कपूर अस्पताल में बेटी करीना और उनके छोटे बेटे को देखने पहुंचे थे। इस दौरान रणधीर ने बताया था कि करीना और बच्चा दोनों ठीक हैं। मैंने खुद करीना से बात की है और उसने मुझे बताया कि वो और बच्चा दोनों ठीक हैं। मैं दोबारा नाना बनकर बहुत खुश हूं और बच्चे को देखने के लिए एक्साइटेड हूं।
बता दें कि रणधीर कपूर के अलावा तैमूर भी अपने छोटे भाई से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। करीना की मां बबीता, बहन करिश्मा और पति सैफ को भी अस्पताल के बाहर देखा गया था। बता दें कि, लॉकडाउन में करीना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। करीना के बड़े बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था।
बता दें कि बच्चे और पत्नी की देखभाल के लिए सैफ ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया है। वैसे, डिलीवरी से पहले ये कपल नए घर में भी शिफ्ट हो चुका है। तैमूर के जन्म के चार साल के बाद लॉकडाउन के दौरान इस कपल ने दूसरे बच्चे के बारे में सोचा। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ही करीना और सैफ ने बताया कि उनके घर फिर से नया नन्हा मेहमान आने वाला है।
करीना का भले ही यह दूसरा बेबी है, लेकिन सैफ चौथी बार पिता बने हैं। पहली पत्नी अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। करीना अपने मैटरनिटी के अनुभवों पर एक किताब लिख रही हैं, जिसका पोस्टर पिछले दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। बता दें कि मां बनने से पहले ही करीना के बच्चे के लिए कई लोगों ने गिफ्ट्स भेजे थे।
बता दें कि करीना ने प्रेग्नेंसी के आखिरी वक्त तक काम करना बंद नहीं किया था। उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान ही अक्टूबर महीने में दिल्ली जाकर अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग की थी। शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटने के बाद भी करीना ने कई ऐड शूट किए थे।
बता दें कि तैमूर के जन्म के बाद बेटे के नाम को लेकर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं समझ आ रहा कि लोग उनके बेटे के नाम को इतना पर्सनली क्यों ले रहे हैं।
साथ ही करीना ने यह भी कहा था कि मेरे बेटे के नाम का किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। करीना ने बताया था कि बेटे का नाम का अरेबिक मतलब आयरन (लोहा) होता है। यह नाम सैफ और उनको पसंद आया बस इसीलिए रख दिया।