- Home
- Entertianment
- Bollywood
- भाई तैमूर की गोद में खेलता दिखा करीना का छोटा बेटा, डिलीवरी के ढाई महीने बाद एक्ट्रेस ने दिखाई Photo
भाई तैमूर की गोद में खेलता दिखा करीना का छोटा बेटा, डिलीवरी के ढाई महीने बाद एक्ट्रेस ने दिखाई Photo
- FB
- TW
- Linkdin
करीना के दूसरे बेटे के जन्म को ढाई महीने गुजर चुके हैं लेकिन अब तक उसका नाम सामने नहीं आया है। बीच में ऐसी खबर थी कि करीना और सैफ ने बेटे को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराने के लिए स्पेशल प्लानिंग की है। खुद करीना सोशल मीडिया पर बेटे से सबका परिचय कराएंगी। उन्होंने यह फैसला कोरोना से फैमिली की सेफ्टी को लेकर लिया था।
इससे पहले करीना कपूर ने अप्रैल में सैफ अली खान के साथ भी दोनों बेटों की फोटो शेयर की थी। लेकिन इसमें न्यूबोर्न बेबी का चेहरा छुपा दिया गया था। इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा था- मेरा वीकेंड कुछ ऐसा है, आपका कैसा है दोस्तों?
करीना जल्द ही प्रेग्नेंसी पर बेस्ड किताब लिखने जा रही हैं। इसे उन्होंने 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल' नाम दिया है। किताब इसी साल लॉन्च होगी। 20 दिसंबर 2020 को तैमूर के चौथे जन्मदिन पर करीना ने बुक का कवर शेयर करते हुए इस बात का अनाउंसमेंट किया था।
कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने एक शूट के दौरान दिए इंटरव्यू में अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोने जाते वक्त क्या 3 खास चीजें वो अपने साथ लेकर जाती हैं। करीना के मुताबिक, सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान।
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा- मुझे लगता है इससे बेहतर जवाब और कोई हो ही नहीं सकता है। इसके लिए तो मुझे प्राइज मिलना चाहिए। बता दें कि बेडरूम सीक्रेट शेयर करते वक्त करीना एकदम बिंदास होकर जवाब दे रही थीं। आपको बता दें कि इंडस्ट्री में करीना-सैफ की गिनती पॉपुलर कपल में की जाती है। कपल ने 2012 में शादी की थी। अब दोनों दो बेटों के पेरेंट्स हैं।
करीना ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था- जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।
बता दें कि सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया था। सालों डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार इरफान खान और राधिका मदन स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आईं करीना जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखेंगी। दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का कुछ हिस्सा करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही शूट किया था। इसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे।