- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ट्रम्प के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे होते हैं, भूलभुलैया 2 में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे Dialogues
ट्रम्प के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे होते हैं, भूलभुलैया 2 में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे Dialogues
मुंबई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मूवी 'भूलभुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज हो गया। इस फिल्म में सस्पेंस के साथ ही कॉमेडी और रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग्स भी काफी मजेदार हैं। फिल्म के एक डायलॉग में जब कार्तिक आर्यन के सामने मंजुलिका आ जाती है तो वो कहते हैं, तुम मंजुलिका कैसे हो सकती हो...डोनॉल्ड ट्रम्प के ट्वीट और चुड़ैलों के फीट हमेशा उल्टे होते हैं। इसी तरह फिल्म में कई और मजेदार डायलॉग्स हैं। बता दें कि यह मूवी 20 मई को रिलीज होगी।

भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) आज से 15 साल पहले यानी 2007 में इसी नाम से आई मूवी का सीक्वल है। फर्स्ट पार्ट में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने काम किया था।
जबकि सेकेंड पार्ट में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी के अलावा राजपाल यादव, तब्बू, संजय मिश्रा, मिलिंद गुणाजी और अमर उपाध्याय अहम किरदार निभा रहे हैं।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रुहान रंधावा का रोल निभा रहे हैं, जो कि हवेली के अंदर रहने वाली चुड़ैल के बारे में पता लगाने की कोशिश करता है। हालांकि, चुड़ैल कौन है इसका पता तो मूवी देखने के बाद ही चलेगा।
फिल्म में कियारा आडवाणी ने रीत ठाकुर, राजपाल यादव ने छोटे पंडित, तब्बू ने कनिका शर्मा और कर्मवीर चौधरी ने मुखिया जी का रोल निभाया है।
बता दें कि भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) आज से दो साल पहले यानी 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी थी।
फिल्म भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं, जबकि प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं। फिल्म में म्यूजिक संदीप शिरोडकर का है, जबकि गाने प्रीतम और तनिष्क बागची ने गाए हैं।
भूलभुलैया 2 प्रियदर्शन की 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया का ही सीक्वल है, जो 1993 में आई मलयालम मूवी मणिचित्राथाजु की रीमेक है।
ये भी पढ़ें :
क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन का सरनेम, आखिर क्यों अपना नाम छुपाते हैं ये 11 Celebs
देर रात कार्तिक के साथ एक ही कार में नजर आई सैफ की बेटी सारा, कैमरे देख कपल ने छुपाया चेहरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।