- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कैटरीना कैफ ने पहनी शॉर्ट और बैकलेस ड्रेस, एक्ट्रेस की पीठ देख लोग बोले ये इतनी काली तो नहीं थी
कैटरीना कैफ ने पहनी शॉर्ट और बैकलेस ड्रेस, एक्ट्रेस की पीठ देख लोग बोले ये इतनी काली तो नहीं थी
मुंबई. कैटरीना कैफ बीती रात डायरेक्टर अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई। इस मौके पर कैटरीना ने ऑरेंज कलर की बेहद शॉर्ट पहन रखी थी। उनकी ये ड्रेस बैकलेस थी। कैटरीना की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उनकी पीठ का रंग देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कैटरीना की पीठ देखकर कमेंट करते हुए लिखा- ये इतनी काली तो नहीं थी। इसी तरह अन्य लोगों ने भी कैटरीना की ड्रेस को लेकर कमेंट्स किए।
16

अली अब्बास जफर की बर्थडे पार्टी में कैटरीना बेहद खुश नजर आई। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। शाहरुख पार्टी के बाद कैटरीना को कार तक छोड़ने तक आए। कार में बैठते वक्त कैटरीना की पीठ पर काले धब्बे दिखे, जिसे देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने तो कैटरीना को टेनिस प्लेयर विनस विलियम्स तक कह दिया। एक ने कैटरीना को रानू मंडल कह दिया। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- इसकी चमड़ी रंग का काला है मैं तो इसको गोरी समझ रहा था। एक ने लिखा- क्या ये नशे में है।
26
टाइगर जिंदा है फिल्म के डायरेक्टर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई कैटरीना कैफ।
36
कैटरीना कैफ की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
46
कैटरीना की स्किन के रंग को देखकर लोग कमेंट्स कर रहे हैं।
56
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ये इतनी काली कैसे हो गई मैं तो इसे गोरी समझता था।
66
शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ।
Latest Videos