- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कात्या से शाकाल तक, जब नाम से ज्यादा अपने फिल्मी किरदारों से पहचाने जाने लगे ये 12 सेलेब्स
कात्या से शाकाल तक, जब नाम से ज्यादा अपने फिल्मी किरदारों से पहचाने जाने लगे ये 12 सेलेब्स
- FB
- TW
- Linkdin
1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक में विलेन के किरदार का नाम कात्या था। डैनी द्वारा निभाया गया यह रोल काफी पॉपुलर हुआ था।
1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में विलेन मोगैम्बो का किरदार बेहद फेमस हुआ था। अब खबरें है कि इस फिल्म का सीक्वल भी बन सकता है।
1980 में रिलीज हुई फिल्म 'शान' के किरदार शाकाल को आज भी लोग याद करते हैं। कुलभूषण खरबंदा द्वारा निभाए गए इस कैरेक्टर से ही उन्हें कई बार पहचाना जाता है।
1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में काजोल द्वारा निभाया गया किरदार सिमरन काफी पॉपुलर हुआ। यहां तक कि उसके बाद कई लोगों ने अपनी बेटियों के नाम तक सिमरन रखने शुरू कर दिए थे।
1988 में आई फिल्म तेजाब के विलन किरदार का नाम लोटिया पठान था। 90 के दशक में किरण कुमार द्वारा निभाया गया यह किरदार काफी पॉपुलर हुआ था।
अब तक 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन अपना नाम 'विजय' रख चुके हैं। इनमें शहंशाह, अग्निपथ, दीवार, जंजीर, हेराफेरी, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, दो और दो पांच और शान जैसी कई फिल्मों में अपना नाम विजय रखा। यह नाम अमिताभ ने कोलकाता में जॉब के दौरान विजय नाम के एक शख्स से प्रभावित होकर रखा था।
1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' में यह किरदार मीनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया था।
सलमान खान ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपना नाम प्रेम रखा। उनका यह नाम मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्मों में देखने को मिला।
1989 में रिलीज हुई फिल्म 'चांदनी' में श्रीदेवी द्वारा निभाया गया किरदार चांदनी काफी पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म के गाने आज भी खूब सुने जाते हैं।
शाहरुख खान ने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपना नाम राज रखा। इनमें रब ने बना दी जोड़ी, चलते चलते, मोहब्बतें, बादशाह, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और राजू बन गया जेंटलमैन जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर : एक प्रेमकथा' में सनी देओल द्वारा निभाया गया किरदार तारा सिंह काफी फेमस हुआ। फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
1994 में आई फिल्म राजाबाबू में शक्ति कपूर द्वारा निभाया गया किरदार नंदू काफी फेमस हुआ था। इस फिल्म का एक डायलॉग 'नंदू सबका बंदू' भी काफी पॉपुलर हुआ था।