- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Celebs Spotted: तलाक के बाद इस हाल में नजर आई आमिर की Ex वाइफ, कंगना के एक्टर को भी पहचानना हुआ मुश्किल
Celebs Spotted: तलाक के बाद इस हाल में नजर आई आमिर की Ex वाइफ, कंगना के एक्टर को भी पहचानना हुआ मुश्किल
मुंबई। आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं उनकी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) मंगलवार को बांद्रा में किचन गार्डन रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। इस दौरान किरण राव को एक नजर में पहचानना भी मुश्किल था। तलाक के बाद किरण राव बेहद अजीबोगरीब लुक में दिखीं। एक तरफ जहां उनके बाल सफेद हो गए हैं, वहीं वो काफी दुबली-पतली भी नजर आईं। वहीं फिल्म 'थलाइवी' में कंगना रनोट के को-स्टार अरविंद स्वामी मंगलवार को बांद्रा में स्पॉट हुए। इस दौरान अरविंद पर्पल कुर्ते और सफेद पजामे में दिखे। अरविंद स्वामी की सफेद दाढ़ी और बालों में उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा था।

बता दें कि किरण राव और आमिर खान इसी साल 3 जुलाई को आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। दोनों ने 15 साल बाद अपनी शादी तोड़ कर सभी को चौंका दिया था।
आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी। वहीं, आमिर की पहली शादी 21 साल की उम्र में रीना दत्ता से हुई थी। रीना से आमिर के दो बच्चे बेटी आइरा और बेटा जुनैद हैं।
माधुरी दीक्षित मंगलवार को जुहू स्थिति क्रोमाके सैलनू के बाहर नजर आईं। इस दौरान माधुरी ने यलो शर्ट और ब्लू जींस पहनी थी। साथ ही उन्होंने फेस को मास्क से ढंक रखा था।
जॉन अब्राहम मंगलवार को बेहद कैजुअल लुक में बांद्रा में स्पॉट किए गए। इस दौरान जॉन अब्राहम कुछ दुबले नजर आ रहे थे। जॉन ने लोअर, टी-शर्ट में पोज दिए।
फिल्म 'कोई मिल गया' की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी मंगलवार को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान हंसिका ने ब्लू जींस और ब्लैक टॉप पहना था। उनके सिर पर बड़ी-सी हैट भी दिखी।
अरविंद स्वामी ने फिल्म 'थलाइवी' में MGR यानी एमजी रामचंद्रन का किरदार निभाया है। वहीं कंगना रनोट तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता के रोल में हैं।
नोरा फतेही मंगलवार को बांद्रा में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान नोरा ब्लैक लोअर और टॉप में नजर आईं। नोरा ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था।
हुमा कुरैशी मंगलवार को जुहू स्थित क्रोमाके सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान हुमा ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। हुमा हाल ही में फिल्म 'बेलबॉटम' में नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।