- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Laal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan: दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट, अक्षय कुमार भी फेल
Laal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan: दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट, अक्षय कुमार भी फेल
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के दूसरे दिन के कलेक्शन में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, अगर गिरावट का प्रतिशत देखें तो 'रक्षा बंधन' कुछ हद तक 'लाल सिंह चड्ढा' से बेहतर रही है। लेकिन यह बात साफ़ है कि सोशल मीडिया पर जारी बायकॉट कैंपेन का असर दोनों ही फिल्मों पर पड़ रहा है। जानिए दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन कितनी कमाई की और बायकॉट के बाद क्या नई परेशानी झेलनी पड़ रही....
| Published : Aug 13 2022, 10:33 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को आमिर खान की फिल्म ने महज 7 करोड़ रुपए कमाए, जो कि पहले दिन की कमाई (लगभग 12 करोड़ रुपए) के मुकाबले तकरीबन 40 फीसदी कम है। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दो दिन का कुल कलेक्शन करीब 19 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
अब बात 'रक्षा बंधन' की करते हैं तो अक्षय कुमार अभिनीत इस फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5.50-6 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो पहले दिन के मुकाबले लगभग 30 फीसदी कम है। फिल्म ने पहले दिन करीब 8.2 करोड़ रुपए कमाए थे और इस हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका दोनों दिनों का कुल कलेक्शन लगभग 13 करोड़ रुपए हो गया है।
इधर दर्शकों के ना पहुंचने से शुक्रवार सुबह के कुछ शोज भी रद्द करने पड़े थे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फ़िल्में पूरे देश में लगभग 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई हैं। लेकिन इन्हें पर्याप्त मात्रा में दर्शक नहीं मिल रहे हैं। पहले दिन दोनों फिल्मों के हर शो में एवरेज 10-12 लोग पहुंचे थे। दर्शकों की संख्या को देखते हुए एग्जिबिटर्स ने दोनों ही फिल्मों के शो कम करने का फैसला लिया। बताया जाता है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के जहां 1300 शो कम किए गए तो वहीं 'रक्षा बंधन' के 1000 शो घटा दिए गए।
इस बीच चर्चा यह भी है कि 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' दोनों ही HD फॉर्मेट में ऑनलाइन लीक हो गई हैं। तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, फिल्मीजिला और कई वेब साइट्स पर दोनों ही फिल्मों के फुल HD वर्जन मौजूद हैं और दर्शक धड़ल्ले से इन्हें डाउनलोड कर फ्री में देख रहे हैं। जाहिरतौर पर पहले बॉक्स ऑफिस की मार और फिर पायरेसी से फिल्म के मेकर्स को तगड़ा घाटा उठाना पड़ेगा।
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और जिसमें करीना कपूर, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 'रक्षा बंधन' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में भूमि पेडणेकर, सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत और सहजमीन कौर का महत्वपूर्ण रोल है। दोनों ही फ़िल्में 11 अगस्त को रिलीज हुई हैं।
और पढ़ें...
'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप होते देख बदले करीना कपूर के सुर, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का बायकॉट मत करो
कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने पर मच गया बवाल