- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है 'हमारी पावरी हो रई है' बोलने वाली लड़की, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हो जाएगी इतनी फेमस
कौन है 'हमारी पावरी हो रई है' बोलने वाली लड़की, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हो जाएगी इतनी फेमस
मुंबई। इन दिनों से सोशल मीडिया पर 'पावरी हो रही है' वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर हैशटेग के साथ टॉप ट्रेंड में है। इस वीडियो में एक लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रही है। लड़की कहती है- ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रई है यानी पार्टी हो रही है। इस मीम से मशहूर होने वाली ये लड़की देखते ही देखते इतनी वायरल हो गई कि इंटरनेट पर हर दूसरे शख्स ने इसके कई मीम्स बना डाले हैं। महज 4 सेकंड के वीडियो से इतनी पॉपुलर हुई ये लड़की आखिर कौन और कहां की है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं पावरी हो रही है से मशहूर होने वाली उस लड़की के बारे में।

'पावरी हो रही है' वीडियो में नजर आने वाली लड़की पाकिस्तान के पेशावर शहर की रहने वाली दिनानीर मुबीन हैं। महज 19 साल की ये लड़की एक कॉन्टेंट क्रिएटर है, जो मेकअप और सेहत से लेकर कई चीजों की एक्सपर्ट है।
दिनानीर मुबीन को अपने परिवार के लोगों के साथ वक्त बिताने के अलावा पेंटिंग बनाने और पेट्स (पालतू जानवरों) को रखने का शौक है। दिनानीर के मुताबिक, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इस 4 सेकंड के वीडियो से वो इतनी पॉपुलर हो जाएंगी।
दिनानीर के मुताबिक, वो अपने कुछ दोस्तों के साथ पेशावर की नथिया गली घूमने गई थीं। यहीं वो लोग कुछ देर खाना खाने के लिए रुके। इसके बाद दिनानीर ने अचानक ही अपना वीडियो निकाला और ये छोटा सा वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
दिनानीर कहती हैं कि ये मेरा स्टाइल नहीं है और मैं इस तरह बात भी नहीं करती हूं। सिर्फ वीडियो बनाने के लिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये सब किया था। वो कहती हैं कि मुझे पार्टी बोलना आता है और ये पावरी नहीं पार्टी है। मैंने तो बस लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया था।
पावरी हो रही है वीडियो हैशटेग के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटेग के साथ कई लोग मीम्स बना रहे हैं। कोई कहता है- ये मैं हूं, ये मेरी बेटी है और यहां हमारी नींदें हराम हो रही हैं। वहीं एक बच्चे ने वीडियो में कहा- ये हमारी किताबे हैं, ये हम हैं और ये सरखपाई हो रही है।
एक लड़की ने इस वीडियो पर मीम्स बनाते हुए कहा- ये हमारी तन्हाई है, ये हम हैं और हम बोर हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग ये भी पूछते नजर आ रहे हैं कि भाई ये Pawri आखिर क्या बला है? शायद इन लोगों ने अब तक दिनानीर का वो वीडियो नहीं देखा है।
इस वायरल वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने वीडियो बनाकर शेयर कर रह हैं। हाल ही में शाहिद कपूर ने भी अपने ही अंदाज में 'पावरी हो रही है' ट्रेंड पर एक फनी वीडियो बनाकर शेयर किया है। इस ट्रेंड में शाहिद ने अक्षय कुमार की एक फिल्म का गाना जोड़कर एक नया ट्विस्ट भी दिया है। शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण भी 'पावरी हो रही है' ट्रेंड में शामिल हो गई हैं।
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें दीपिका घोड़े पर बैठे दिख रही हैं। इन फोटोज पर लिखा है- ये हम हैं, ये हमारा घोड़ा है और ये हमारी पावरी हो रही है। शाहिद से पहले रणदीप हुड्डा ने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान दिनानीर के अंदाज में अपना एक वीडियो बनाया था। रणदीप ने भी अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।