- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कौन हैं Remo DSouza की पत्नी जिनके भाई की घर पर मिली लाश; कोरियोग्राफी नहीं बल्कि इस पेशे से जुड़ी हैं Lizelle
कौन हैं Remo DSouza की पत्नी जिनके भाई की घर पर मिली लाश; कोरियोग्राफी नहीं बल्कि इस पेशे से जुड़ी हैं Lizelle
- FB
- TW
- Linkdin
सितंबर, 2021 में डायरेक्टर और कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा के ट्रांसफॉर्मेशन के एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तस्वीर को रेमो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी की पुरानी और नई फोटो को साथ में कंपेयर किया था।
रेमो डिसूजा ने पत्नी लिजेल के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर करते हुए कहा- तुम पर गर्व है। लिजेल डिसूजा की फोटो देख यूजर्स ने जमकर उनकी तारीफ की। रेमो ने तस्वीर के साथ मैसेज लिखकर बताया वेट कम करने का सबसे आसान और सटीक तरीका...?
फोटो शेयर करते हुए रेमो डिसूजा ने लिखा था- यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन सबसे बड़ी लड़ाई खुद से होती है। मैंने अपनी पत्नी को उस लड़ाई को लड़ते हुए देखा है। रेमो ने आगे लिखा, मैंने अपनी पत्नी को असंभव को संभव करते हुए देखा है। मैं हमेशा कहता था कि आपको खुद के माइंड को इतना मजबूत कर लेना है कि आप कोई भी काम कर सकें।
रेमो ने आखिरी लाइन में अपनी पत्नी के लिए लिखा कि मुझे तुम पर गर्व है। तुम मुझसे ज्यादा मजबूत हो। इतना ही नहीं। रेमो ने लिखा कि तुम मुझे प्रेरित करती हो। लव यू। बता दें कि रेमो डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर पत्नी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहे हैं।
बता दें कि दिसंबर, 2020 में जब रेमो डिसूजा को हार्ट अटैक आया था तो उस वक्त सलमान खान ने उनकी काफी मदद की थी। इस पर रेमो की पत्नी लिजेल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान और कोकिलाबेन अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया था। लिजेल ने सलमान खान को शुक्रिया अदा करते हुए कहा- मैं दिल की गहराई से सलमान को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जो मेरे लिए इमोशनल सपोर्ट बनकर खड़े रहे।
लिजेल ने आगे लिखा था- मैं जानती हूं कि मैं तुम्हारी सामने किसी सुपरवुमन की तरह बिहैव करती हूं लेकिन अचानक मुझे किसी छोटे बच्चे-सा महसूस हुआ था जो कहीं खो गया है। मुझे जिस बात पर यकीन था वो या तो ईश्वर था या फिर तुम्हारा वो वादा कि तुम किसी योद्धा की तरह लड़कर लौटोगे।
रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बेंगलौर में हुआ था। रेमो डिसूजा ने अपनी पढ़ाई गुजरात के जामनगर से की। वह स्कूली दिनों में बेहद अच्छे एथलीट भी थे। उन्होंने इस दौरान कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे। रेमो ने लिजेल से शादी की है, जो एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। कपल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं।
रेमो बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर्स में से एक हैं। उन्होंने 'कांटे', 'धूम', 'रॉक ऑन', 'ये जवानी है दीवानी', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2', 'स्ट्रीट डांसर 3D' जैसी फिल्में भी बनाई हैं। रेमो इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं।