- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Nandita Das Birthday Special: नंदिता दास जब इस फिल्म के लिए बनी थी लेस्बियन, मच गया था बवाल
Nandita Das Birthday Special: नंदिता दास जब इस फिल्म के लिए बनी थी लेस्बियन, मच गया था बवाल
- FB
- TW
- Linkdin
अपने करियर में नंदिता दास ने कई बोल्ड किरदार निभाए। जिसके लेकर कई बड़े विवाद भी हुए। इसके बावजूद उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे और अभिनय के पैमाने पर नित नए मुकाम हासिल करती जा रही हैं।
नंदिता को 'फायर', 'अर्थ' और 'बवंडर' 'बिफोर द रेन्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन फिल्मों में उन्होंने पुराने ट्रेंड को तोड़ते हुए शानदार अभिनय किया। उन्होंने 10 भाषाओं की लगभग 30 फिल्मों में काम किया है।
नंदिता का जन्म 7 नवंबर 1969 को मुंबई में हुआ लेकिन उनका पालन पोषण दिल्ली में हुआ। उनके पिता जाने-माने उड़िया पेंटर जतिन दास और मां वर्षा लेखिका हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मिरांडा हाउस से की। इसके अलावा उन्होंने सोशल वर्क में मास्टर डिग्री भी ली है।
नंदिता दास 1996 में दीपा मेहता की फिल्म फायर से बॉलीवुड में चर्चा में आई थीं। फिल्म में उनके और शबाना आजमी के बीच समलैंगिक रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म में शबाना और नंदिता के बीच लिप लॉक सीन फिल्माया गया था जिसपर काफी विवाद हुए थे।
नंदिता दास 'वॉटर' फिल्म के लिए गंजी भी हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, शबाना आजमी को भी लिया गया था। स्क्रिप्ट के मुताबिक तीनों बाल भी मुंडवा लिए थे। लेकिन बाद में पूरी स्टारकास्ट को बदल दिया गया। विधवा पर बनी फिल्म में लीजा रे को लिया गया।भारत में विरोध के बाद फिल्म की शूटिंग श्रीलंका में की गई थी।
आमिर खान की फिल्म 'अर्थ 1947' में नंदिता नजर आई थी। इस फिल्म में उनका राहुल खन्ना के साथ एक इंटीमेट सीन भी था।
लगान फिल्म के लिए नंदिता आमिर खान (Aamir Khan) की पहली पसंद थी। लेकिन बाद में ग्रेसी सिंह को लीड रोल में ले लिया गया।
नंदिता की निजी जिंदगी की बात करें तो साल 2002 में उन्होंने सौम्या सेन से शादी की। लेकिन 7 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद 2010 में नंदिता ने मुंबई बेस्ड इंडस्ट्रियलिस्ट सुबोध मस्कारा से शादी की। दोनों का एक बेटा है। जिसका नाम विहान है। नंदिता आए दिन अपने बेटे के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।
Alia Bhatt हॉलीवुड एक्ट्रेस Jennifer Lawrence जैसा निभाना चाहती हैं किरदार, ऐसे पूरा करेंगी सपना
सुपरहीरो बन Angelina Jolie भारत में छाईं, Eternals ने पहले दिन कमाए इतने करोड़