- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कभी बाल संवारती तो कभी चश्मा लगाए पोज देती दिखीं काजोल, ग्रीन साड़ी में मां के दर्शन करने पहुंची एक्ट्रेस
कभी बाल संवारती तो कभी चश्मा लगाए पोज देती दिखीं काजोल, ग्रीन साड़ी में मां के दर्शन करने पहुंची एक्ट्रेस
मुंबई। काजोल (Kajol) नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी पर मां अम्बे के दर्शन करने पहुंचीं। सांताक्रुज स्थित दुर्गा पांडाल में उन्होंने माता की पूजा-आराधना की। इस दौरान काजोल ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आईं। पूजा-पाठ के बाद एक्ट्रेस ने दोस्तों और फैमिली के साथ जमकर पोज दिए। काजोल कभी अपने बाल संवारते हुए फोटो खिंचाती दिखीं तो कभी चश्मा लगाए हुए पोज देती नजर आईं। हालांकि, गुरुवार को काजोल के साथ न तो उनकी बेटी न्यासा दिखी और ना ही बेटा युग। अजय देवगन भी फिलहाल शूटिंग को लेकर बिजी हैं, इसलिए वो भी नजर नहीं आए।

काजोल की साड़ी में गोल्डन और व्हाइट कलर के पान के आकार की खूबसूरत डिजाइन नजर आई। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया था।
काजोल ने चेहरे पर मिनिमम मेकअप रखा और इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते नजर आए।
काजोल ने अपनी चचेरी बहन शरबानी मुखर्जी और दोस्तों के साथ जमकर फोटो खिंचाई। हालांकि, इस दौरान रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी नजर नहीं आए।
काजोल ने अपनी चचेरी बहन शरबानी मुखर्जी और दोस्तों के साथ जमकर फोटो खिंचाई। हालांकि, इस दौरान रानी मुखर्जी और अयान मुखर्जी नजर नहीं आए।
टीवी के राम और सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी मां अम्बे के दर्शन करने पहुंचे। नवमी के अवसर पर पति-पत्नी ने मां की आराधना की। बाद में दोनों मीडिया के सामने पोज देते नजर आए।
गुरमीत और देबिना ने मां अम्बे की झांकी के सामने बैठकर फोटो खिंचवाई। इस दौरान गुरमीत जहां रेड कुर्ते और व्हाइट पजामे में दिखे तो देबिना क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
सांताक्रुज स्थित नवदुर्गा पूजा पांडाल में मां अम्बे के दर्शन करने पहुंचीं कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती। बता दें कि सुमोना कभी शरबानी मुखर्जी के भाई सम्राट के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में थीं।
सांताक्रुज स्थित नवदुर्गा पूजा पांडाल में मां अम्बे की आराधना करने पहुंचीं एक्ट्रेस मौली गांगुली और निवेदिता भट्टाचार्य। इस दौरान दोनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए।
सिंगर शान भी सांताक्रुज स्थित नवदुर्गा पूजा पांडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे। नवमी के मौके पर शान ने मां की आराधना की। हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी और बच्चे नजर नहीं आए।
ये भी पढ़ें-
करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS
Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी
बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS
जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना
बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।