- Home
- Entertianment
- Bollywood
- शम्मी कपूर की चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड थी नूतन, सबसे पहले इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले एक्टर में किए जाते हैं शुमार
शम्मी कपूर की चाइल्डहुड गर्लफ्रेंड थी नूतन, सबसे पहले इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले एक्टर में किए जाते हैं शुमार
- FB
- TW
- Linkdin
शम्मी को अपने भाई राज कपूर की वजह से स्कूल छोड़ना पड़ा था, दरअसल शम्मी को शकुंतला नाटक में भरत का कैरेक्टर अदा करना था । पृथ्वी थियेटर्स की इस प्रस्तुति में राज कपूर भी अहम रोल प्ले कर रहे थे । इसके लिए राज को स्कूल से लंबी लीव नहीं मिल रही थी, वे जब छुट्टी के लिए प्रिंसपल से लड़ पड़े थे, इसी स्कूल में शम्मी कपूर भी पढ़ते थे। आखिरकार शम्मी कपूर को भी स्कूल छोड़ना पड़ा था।
शम्मी को उनके पिता पृथ्वीराज कपूर ने बड़ी लॉन्चिग नहीं दी, उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर काम शुरू किया था, इसकाम के लिए उन्हें 150 रुपये महीन ही मिलते थे।
एक्ट्रेस नूतन उनकी बचपन की गर्लफ्रेंड थीं। शम्मी कपूर के साथ नूतन ने साल 1953 में रिलीज़ हुई मूवी लैला मजनू में काम किया था। उस समय शम्मी 6 और नूतन केवल 3 साल की थी, इसके बाद जब दोनों ने होश संभाला तो वे अक्सर मिलते थे
थिएटर से जुड़ने और घर में फिल्मी माहौल की वजह से शम्मी कपूर एक्टिंग की ओर मुड़ गए । साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म जीवन ज्योति से बतौर लीड एक्टर शम्मी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री की थी । ( फाइल फोटो)
शम्मी कपूर ने साल 1955 में गीता बाली से शादी की थी । शम्मी अपनी को-एक्ट्रेस से अक्सर पूछा करते थे कि 'क्या आप मुझसे प्यार करती हो ।
एक बार गीता ने कह दिया कि शादी करनी है तो अभी के अभी करो, शम्मी ने जैसे तैसे शादी का इंतजाम किया, लेकिन वे सिंदूर लाना भूल गए, इसके बाद गीता ने अपनी लिपस्टिक निकालकर दी, जिससे शम्मी ने उनकी मांग भरी।
देश में 90 के दशक में इंटरनेट की शुरूआत हो चुकी थी, वहीं शम्मी कपूर ने तो साल 1988 में ही कंप्यूटर को इस्तेमाल शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो एक्टर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले उन चंद लोगों में शुमार किए जाते हैं, जिन्होंने इसकी उपयोगिता को बहुत जल्द भांप लिया था।
ये भी पढ़ें-
इसलिए शाहरुख खान के मन्नत में नहीं होगी दिवाली पार्टी, शिल्पा शेट्टी-सोनम कपूर होस्ट करेंगे ग्रैंड बैश
इंतजार खत्म , 250 करोड़ की पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख खान के लिए मेकर्स ने चुनी