- Home
- Entertianment
- Bollywood
- तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर के चलते पति को दिया तलाक, 9 दिन बाद इस शख्स ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई हकीकत
तो क्या नागार्जुन की बहू ने अफेयर के चलते पति को दिया तलाक, 9 दिन बाद इस शख्स ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई हकीकत
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से समांथा और प्रीतम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है और इसी वजह से एक्ट्रेस ने नागा चैतन्य को तलाक दिया है। हालांकि नागा और समांथा दोनों ने इन अफवाहों पर अपनी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
वहीं एक इंटरव्यू में बात करते हुए हेयर स्टाइलिस्ट प्रीतम जुकलकर ने कहा- सभी को मालूम है कि मैं समांथा को 'जीजी' कहकर बुलाता हूं। नार्थ इंडिया में जीजी को बहन कहते हैं। हमारे बीच लिंक-अप कैसे हो सकता है?
प्रीतम ने आगे कहा- समांथा नागा चैतन्य से इसलिए परेशान हैं क्योंकि अगर वो चाहें तो उनका एक बयान इस तरह की अफवाहों को फैलने से रोक सकता है। क्योंकि नागा चैतन्य ही मेरे और समांथा के बीच के रिलेशन को अच्छी तरह जानते और समझते हैं।
इतना ही नहीं, प्रीतम ने आगे कहा कि मैं नागा चैतन्य को कई बरसों से जानता हूं। वो भी समझते हैं कि सामंथा और मेरे बीच किस तरह का संबंध है। मुझे लगता है कि वो सामने आकर लोगों को यह बता सकते थे कि मेरे और समांथा के रिलेशन कितने क्लियर हैं। नागा चैतन्य का एक बयान इन ट्रोलर्स की बोलती बंद करने के लिए काफी होता।
वहीं, समांथा भी अपने खिलाफ उड़ रही अफवाहों से काफी परेशान हैं। उन्होंने बताया था कि उनके बारे में जो कुछ भी बोला जा रहा है वो सब झूठ है। हालांकि, उन्होंने दुखी मन से यह भी कहा कि वे निगेटिविटी को अपनी ऊपर हावी नहीं होने देंगी।
समांथा ने लिखा था- तलाक अपने आप में एक बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है। मुझे ठीक होने का समय तो दें। मुझ पर इस तरह पर्सनली अटैक करना मुझे तोड़ देना जैसा है। लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि ये या फिर कोई भी मुझे कभी भी तोड़ने में कामयाब नहीं होगा।
बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर, 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से समांथा ने अपना सरनेम अक्किनेनी कर लिया था। हालांकि, अलग होने की खबरों के बीच ही समांथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर एक बार फिर अपना नाम समांथा रूथ प्रभु कर लिया है।
वहीं, नागार्जुन ने बेटे नागा चैतन्य और बहू सामंथा के तलाक की खबर पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा था- समांथा और नागा के बीच जो कुछ भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पति और पत्नी का मामला बेहद निजी होता है। दोनों मेरे बेहद खास हैं। मेरी फैमिली समांथा के साथ गुजारे पलों को हमेशा याद करेगी और वो हमारे लिए हरदम खास रहेगी।
समांथा के तलाक के फैसले से न सिर्फ ससुरालवाले बल्कि मायके वाले भी बेहद दुखी हैं। समांथा के पिता जोसफ प्रभु ने कहा था कि जब उन्होंने अपनी बेटी की शादी टूटने की खबर सुनी तो उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था। उन्होंने समांथा को ये समझाने की काफी कोशिश की कि वो तलाक के फैसले पर एक बार फिर से विचार कर ले।
ये भी पढ़ें:
जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत
ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज