- Home
- Entertianment
- Bollywood
- काली हॉट ड्रेस पहन प्रियंका चोपड़ा ने कराया हॉट फोटोशूट, इस बात को लेकर भी चर्चा में है देसी गर्ल
काली हॉट ड्रेस पहन प्रियंका चोपड़ा ने कराया हॉट फोटोशूट, इस बात को लेकर भी चर्चा में है देसी गर्ल
- FB
- TW
- Linkdin
प्रियंका ने फोटोशूट करवाया है उसमें वे काले रंग की बोल्ड ड्रेस पहने नजर आ रही है। एक फोटो में उन्होंने काले रंग की बिकिनी भी पहन रखी है। इसके अलावा एक अन्य फोटोशूट में वे सफेद रंग का टॉवल लपेटे पोज देती नजर आ रही है।
हाल ही में प्रियंका ने अपनी किताब अनफिनिश्ड को लेकर भी एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान जब उनके द्वारा निभाएं रोल्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- रोल छोटे नहीं होते एक्टर छोटे होते हैं और मैं छोटी एक्टर नहीं हूं।
बता दें कि प्रियंका ने अपने करियर में डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक कई बार सपोर्टिंग रोल निभाए। जबकि ज्यादातर एक्ट्रेस लीड रोल की ही डिमांड करती हैं। द हीरो उनकी पहली फिल्म थी, जो 2003 में रिलीज हुई।
इस फिल्म में प्रिटी जिंटा लीड एक्ट्रेस थीं, जबकि प्रियंका सपोर्टिंग रोल में थी। इसके अलावा एतराज और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में भी प्रियंका साइड रोल में थीं। लेकिन प्रियंका ने रोल को महत्व दिया न कि उसके कम या ज्यादा होने को। और यहीं वजह है कि आज उनका नाम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में चलता है।
वहीं, हॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर प्रियंका ने कहा- मैं हमेशा से यहां आना चाहती थी और मैंने ये बात बोली भी है। मुझे इस बात से एतराज नहीं है कि मैं अपना सर झुकाऊं, काम करूं, ऑडिशन दूं या अमेरिकन एक्सेंट की तैयारी करूं। मुझे रोल प्ले करने थे और मैं ये कभी नहीं चाहती बार-बार ये दर्शाया जाए कि मैं कहा से आती हूं मुझे लीड प्ले करना है।
उन्होंने आगे कहा और इस बात को साफ किया कि उन्हें एक्स्ट्रा इंडियन एक्सेंट नहीं बोलना। यह एक बेवजह और रूढ़िवादी प्रथा है। मैंने बहुत मेहनत की है और अब मैं हॉलीवुड में एक ऐसे मुकाम पर हूं जहां मेरा कल्चर मेरी पूंजी है न कि परिभाषा।