- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कैंसर से ऐसी हो गई इस एक्ट्रेस की मां की हालत, झड़ गए सारे बाल, अस्पताल का बिल भरने नहीं थे रुपए
कैंसर से ऐसी हो गई इस एक्ट्रेस की मां की हालत, झड़ गए सारे बाल, अस्पताल का बिल भरने नहीं थे रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
फैमिली वीक के दौरान राखी सावंत ने मां जया ने उनसे वीडियो कॉल के जरिए अस्पताल से बात भी की थी। एक्ट्रेस भी अपनी मां की हेल्थ कंडीशन जानने के लिए काफी परेशान थी। उसी समय राखी ने अपनी मां से रिक्वेस्ट की थी कि उनके बिग बॉ, 14 के घर से बाहर निकलने तक मजबूत बनी रहें।
ऐसे में अब राखी सावंत ने अपनी मां की कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस समय कैंसर के इलाज से गुजर रही हैं। इसमें उनकी मां के कैंसर की बीमारी के कारण उनके सारे बाल झड़ गए हैं। फोटो में वो दर्दनाक हालत में दिखाई दे रही हैं।
राखी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस से अपनी मां की सेहत के लिए दुआ करने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ ही पोस्ट में लिखा, 'प्लीज मेरी मां के लिए प्रार्थना कीजिए, वह कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं।'
वहीं राखी को कई सेलिब्रिटी दोस्तों जैसे कनिका कपूर, देवोलिना भट्टाचार्जी, अदा खान, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी और कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट कर कहा कि उनकी मां पूरी तरह ठीक हैं। इससे पहले राखी की मां जया सावंत ने कहा था कि राखी का रहस्यमयी पति रितेश उनके मेडिकल बिल भर रहा है।
लेकिन, जब राखा सावंत ने 14 लाख का बैग लेकर बिग बॉस को छोड़ दिया था तो उनका कहना था कि उनके पास मां के इलाज के लिए एक भी रुपए नहीं थे, उनका अकाउंट जीरो था और तीन में से कोई एक ही विजेता बन बन पाता।
राखी सावंत ने इंटरव्यू के दौरान बताया था 'यह सिर्फ कुछ घंटों की बात थी और अंत में केवल एक को जीतना था। अगर मैं हार जाती तो मुझे भी कुछ भी नहीं मिलता। कम से कम अब मेरे पास बहुत पैसा है।'
'इस समय मेरा बैंक में बैलेंस जीरो है और मुझे अपनी मां के इलाज के लिए काफी सारे पैसों की जरूरत है। मैंने अपनी सारी बचत पिछले कुछ सालों में मां की सर्जरी पर खर्च कर दी। मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैं सिर्फ अस्पताल के बढ़ते बिल को चुकाने के बारे में सोच रही थी।'